मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर19अगस्त24*दुकानदारो द्वारा पुलिस के उपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद निकले*
थाना कटरा कोतवाली के मुकेरी बाजार चौकी के अंतर्गत मुकेरी बाजार और गुरहट्टी में अतिक्रमण को हटाने को लेकर जो आरोप दुकानदारों द्वारा उ0नि0 बुद्धिसागर यादव चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार के ऊपर लगाया गया वो निराधार साबित हुआ। गुरहट्टी व मुकेरी बाजार मे रोड पर ठेला खुमचा व दुकान के आगे बढाकर सडक घेरकर दुकानदारो द्वारा दुकान लगाया जाता है जिस कारण आवागमन बाधित रहता है। दिनांक 18/7/24 को रात्रि मे 22.00 बजे से 24.00 बजे के मध्य इनके द्वारा लगाये गये अतिक्रमण को हटाने तथा देर रात्रि होने के कारण दुकाने बन्द करने को कहा गया था। इस सम्बन्ध मे पुर्व मे माननीय उच्च न्यायालय ईलाहाबाद द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे कि मुकेरी बाजार से गुरहट्टी बाजार तक कोई ठेला रेहडी व खुमचा नही लगना चाहिए तथा पुर्व मे भी इसका अनुपालन हेतु उच्चअधिकारी गणो से निर्देश निर्गत किये गये है ।उसी आदेश के अनुपालन मे समय समय पर उ0नि0 बुद्धिसागर यादव चौकी प्रभारी मुकेरी बाज़ार द्वारा गुरहट्टी व मुकेरी बाजार मे रोड पर ठेला खुमचा व दुकान के आगे बढाकर सडक घेरकर लगाये गये दुकानो को हटवाया जाता है ताकि आवागमन सुचारु रुप से चलता रहे। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटवाये जाने पर अक्सर विरोध किया जाता है दुकानदारो द्वारा चौकी प्रभारी पर कपड़ा फाडने तथा मारने व अभद्रता करने के सम्भन्ध मे लगाये गये आरोप निराधार व असत्य है ।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*