मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर18फरवरी24*आदर्श इण्टर मीडिएट कालेज विसुन्दरपुर, मीरजापुर के अध्यक्ष ने की प्रेस कांफ्रेंस।
आदर्श इण्टर मीडिएट कालेज विसुन्दरपुर, मीरजापुर के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल की पत्रकार वार्ता विद्यालय के शिविर कार्यालय पर की गयी। पत्रकार वार्ता में विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्यामघर व उप प्रबंधक हौशिका प्रसाद तिवारी की उपस्थिति में बताया गया कि विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जय प्रकाश सरोज द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों व विद्यालय के परि- स्थिति सम्पत्तियों से रू 8329992 का स्वहित में उपयोग कर गवन का आरोप सिद्ध होने के कारण दि- 03-04-2023 को निलम्बित कर जांच कमेटी गठित कर जांच में समस्त आरोप सिद्ध होने पर निलम्बन अनुमोदन जिला विद्यालय निरीक्षक मिरजापुर द्वारा दि0 01-06-2023 द्वारा कर दिया गया। जय प्रकाश सरोज द्वारा मा० उच्च न्यायालय में याचिका सo 10332/2023 योजिल की गई, जिसे माo न्यायo द्वारा पारित आदेश दि. -23-06-2023 द्वारा डिसीजन अथारिटी को 4 माह में निर्णय बैठे का आदेश पारित किया। जिसके अ मा० शि० अधिनियम 1921 यया संशोधित नियमावली के अंतगत प्रबंध समिति द्वारा पारित प्रस्तावों के क्रम में जय प्रकाश सरोज उनके मूल पद से तत्काल
प्रभाव से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*