मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर:17 जून 25 *NEET में सफलता प्राप्त करने पर दी बधाई*
मिर्जापुर*मीरजापुर नगर के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान लायंस स्कूल, लालडिग्गी के तीन मेधावी छात्राओं खुशी यादव 99.57%, अंशिका श्रीवास्तव 99.30 औरअनुष्का जायसवाल ने 99.26 % अंकों के साथ NEET -2025 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । इस सफलता से समस्त विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है । इन दोनों छात्राओं ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भी सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपनी मेधा का परचम लहराया था । गत वर्षों में तीनों छात्राओं की नियमित कक्षाओं में उपस्थिति भी शत प्रतिशत रही । इस सफलता से विद्यालय के चीफ एक्जिक्यूटिव लायन विश्वनाथ अग्रवाल , अध्यक्ष लायन नितिन अग्रवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. एन. के .पांडे तथा समस्त विद्यालय परिवार इन छात्राओं को बधाई दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*