March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:17 जनवरी 25 * लोगों से जबरन पेनाल्टी वसूले जाने के विरोध में दिया पत्रक*

मिर्जापुर:17 जनवरी 25 * लोगों से जबरन पेनाल्टी वसूले जाने के विरोध में दिया पत्रक*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:17 जनवरी 25 * लोगों से जबरन पेनाल्टी वसूले जाने के विरोध में दिया पत्रक*

जनपद मीरजापुर के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी द्वारा जनता के पैसों का दुरूपयोग कर लोगों से जबरन पेनाल्टी वसूले जाने के सम्बन्ध में अधिवक्तागण देवेन्द्रमणि दूबे एडवोकेट, रवि सोनी एडवोकेट, मनोज विश्वकर्मा एडवोकेट व संदीप यादव एडवोकेट और अन्य लोगों ने आज जिलाधिकारी मिर्जापुर को एक पत्रक सौंपा और कहा कि हम अधिवक्ता प्रार्थीगणों के घर से एक वर्ष पूर्व डोर टु डोर कूड़ा उठाने के लिए पैसा नगर पालिका परिषद मीरजापुर के कर्मचारियों द्वारा वसूली किया गया था, जिस पर आज तक कोई कार्य नहीं किया गया और पैसा भी विभाग द्वारा गमन कर लिया गया और एक वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा डोर-टु-डोर कूड़ा उठाने के लिए नई गाड़ी व टोटो व जनपद में प्रत्येक मोहल्ले में कूड़ा डस्टबीन रखने के लिए क्रय किया गया था, जो आज की वर्तमान स्थिति में नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अन्दर खड़ी है और कूड़ा में परिवर्तित हो गई हैं, जिसका साक्ष्य व विडियो उपलब्ध है, जो कि जनता का ही पैसा था, जिसका दुरूपयोग नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। तत्पश्चात् नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष द्वारा यह आदेश पारित किया गया है कि जो भी घर अपने घर के बाहर कूड़ा डालेगा, उसको पेनाल्टी देना होगा और जो टैक्स नहीं देगा, उस पर ब्याज देना होगा।

हम अधिवक्तागण व जनता के हित में यह कहना है कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा किये गये कार्य को पूरा नहीं किया जाता है तो उस पर पेनाल्टी का प्रविधान क्यों नहीं लागू किया जाता है?
मीरजापुर जनपद के किसी भी मोहल्ले में कोई भी सफाई व्यवस्थां सुचारू रूप से सही नहीं है, न ही नालियों की सफाई की जाती है, न ही मच्छरों को मारने के लिए कीडनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है, जबकी सभी जगहों की नाली को ठेकेदारो द्वारा ढक दिया गया है, जिसमें कोई भी सफाई नहीं हो पाती है, न ही उस पर बनाये गये ढक्कन को उठाने की स्थिति में छोड़ा गया, जिसके अन्तर्गत नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं अध्यक्ष द्वारा कमिशन खाकर खराब कार्य व खराब मैटेरियल के बिना जॉच कराये उनका पैसा पास कर दिया गया है, जिसके लिए तत्काल प्रभाव से नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष व अधिकारीयों व कर्मचारियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही व पेनाल्टी का प्राविधान लाया जाये, ताकि जनता के पैसों का दुरूपयो न हो ।
अतः आपसे अनुरोध है कि हम जनता व अधिवक्तागण के प्रार्थना पत्र पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर जनता से पेनाल्टी व टैक्स में ब्याज लिए जाने का प्रविधान समाप्त किया जाये।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.