मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर16फरवरी24*एडीएम वित्त एवं राजस्व ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या को किया सम्मानित*
ए डी एम वित्त एवं राजस्व ने रानीकर्णावती स्कूल को देखकर प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी की प्रशंसा किया सम्मानित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला एक कार्यक्रम में रानीकर्णावती स्कूल आगमन पर विद्यालय का वातावरण स्वच्छता ,सुंदरता आधुनिक शिक्षण कक्ष , लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष,किचेन गार्डन, विद्यालय की बागवानी देखकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी की सराहना की ।उनके कार्यों एवम विद्यालय के प्रति समर्पण मेहनत लगन समर्पण एवम इस वर्ष राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने सम्मानित भी किया। मधुरिमा तिवारा द्वारा बालिका शिक्षा ,सिलाई कढ़ाई, कंप्यूटर की अतिरिक्त कक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि मधुरिमा हमारे जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग के लिए प्रेरणा स्रोत है।भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।उक्त अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार एवम विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण
अयोध्या07जुलाई25* थाना मवई के बघेड़ी गांव के निकट तेंदुआ होने की आहट से ग्रामीणों में दहशत