मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर13मई24*मिर्जापुर के साकेतपुरी कालोनी में मदर्स डे का आयोजन किया गया*
आज मदर्स डे के अवसर पर नगर के सबरी चौराहे के पास स्थित साकेतपुरी कालोनी के करन अग्रहरी ने मदर्स डे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कि रैपवॉक, हाउसी, डांस कंप्टीशन, चेयर कंपटीशन और भी अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजयी मदर्स को जजों द्धारा पुरस्कृत भी किया गया। जज में साधना शर्मा और सुमिता दत्ता रही। रचना गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही। डांस में अंशु पांडे पहले नम्बर पर रही दूसरे स्थान पर अलका जयसवाल और तीसरे स्थान पर ज्योति रही, रैंप वॉक में सोनी अग्रहरी विजयी रही, म्यूजिकल चेयर में अंशु पाण्डे जीती, हाऊसी में सोनी अग्रहरी विजयी रही, बैंगल गेम श्वेता जायसवाल ने जीता। अन्त में सभी लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*