मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर13मई24*मिर्जापुर के साकेतपुरी कालोनी में मदर्स डे का आयोजन किया गया*
आज मदर्स डे के अवसर पर नगर के सबरी चौराहे के पास स्थित साकेतपुरी कालोनी के करन अग्रहरी ने मदर्स डे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कि रैपवॉक, हाउसी, डांस कंप्टीशन, चेयर कंपटीशन और भी अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजयी मदर्स को जजों द्धारा पुरस्कृत भी किया गया। जज में साधना शर्मा और सुमिता दत्ता रही। रचना गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही। डांस में अंशु पांडे पहले नम्बर पर रही दूसरे स्थान पर अलका जयसवाल और तीसरे स्थान पर ज्योति रही, रैंप वॉक में सोनी अग्रहरी विजयी रही, म्यूजिकल चेयर में अंशु पाण्डे जीती, हाऊसी में सोनी अग्रहरी विजयी रही, बैंगल गेम श्वेता जायसवाल ने जीता। अन्त में सभी लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया।

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है