मिर्जापुर09दिसंबर*यूपीआजतक चैनल से मिर्जापुर की खास खबरें
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत लिंग आधारित भेदभाव दूर करने के संबंध में कार्यशाला किया गया का आयोजन
मीरजापुर 09 दिसम्बर शुक्रवार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत लिंग आधारित भेदभाव दूर करने के संबंध में बीते माह पच्चीस नवंबर से आगामी 23.दिसम्बर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों में अभियान चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज में बेटा एवं बेटियों, महिला एवं पुरूष के बीच लिंग आधारित भेदभाव को दूर करना है। उपायुक्त स्वतः रोजगार / जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय द्वारा लिंग आधारित भेदभाव को दूर करने पर विस्तार से चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि हमारे समाज में बेटा एवं बेटियों, महिला एवं पुरूष को समान रूप से शिक्षा, स्वास्थ, पोषण, रोजगार एवं राजनैतिक क्षेत्र में सहभागीता का अधिकार मीले, किसी भी सरकारी / गैरसरकारी संस्थान / कार्यालयों में महिलाओं के साथ कार्य स्थल पर भेदभाव नही होना चाहिए। उपायुक्त श्रम रोजगार मो० नफीस द्वारा मनरेगा में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को अधिक रोजगार से जोड़ने एवं महिला मेठ मे प्राथमिकता देने के संबंध में चर्चा किया गया। महिला एवं बालविकास विभाग के रिसोर्स पर्सन के द्वारा महिला हिंसा एवं कानूनी अधिकार के विषय पर जानकारी प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग से उपकृषि निदेशक,अशोक उपाध्याय जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम , जनरल मैनेजर जिला उद्योग केन्द्र अशोक एवं पशु चिकित्साधिकारी द्वारा लिंग भेदभाव के विषय पर अपने विचार को साझा किया गया । कार्यशाला में रामचन्द्रर कन्नौजिया, सरोज कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार सोनी, रमेश कुमार एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों से आये खण्ड मिशन प्रबंधक तथा समूह की दीदीयां उपस्थित रही।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत मे एक सौ उनसठ दम्पतियो ने भाग लिया समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सुरभी शोध संस्थान रामबाग, चुनार एवं नवोदय विद्यालय खेल का मैदान,में किया गया
आयोजन मे जन प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर नव दम्पतियों को अपना आर्शिवाद प्रदान कर उनके मंगलमय जीवन की कामना
मीरजापुर 09 दिसम्बर शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) सुरभी शोध संस्थान रामबाग, चुनार एवं नवोदय विद्यालय खेल का मैदान, पटेहरा कलाॅ में आयोजित कराया गया। विकास खण्ड नरायनपुर के 33, विकास खण्ड जमालपुर के 56, विकास खण्ड पहाड़ी के 35, विकास खण्ड मझवाॅ के 19, विकास खण्ड सीखड़ के 7, नगर पालिका अहरौरा के 4, नगर पालिका चुनार के 2, नगर पंचायत कछवाॅ के 03, कुल 159 जोड़ों (अनु0जा0 के 58, अन्य पिछड़ा वर्ग के 97 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 04) जोड़ो का सामूहिक विवाह सकुषल सम्पन्न कराया गया। नवोदय विद्यालय खेल का मैदान, पटेहरा कलाॅ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) आयोजित किया गया, जिसमें विकास खण्ड- पटेहरा के 53 एवं विकास खण्ड- राजगढ़ के 35, कुल 88 जोड़ों (अनु0जा0 के 72, अन्य पिछड़ा वर्ग के 15 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01) का सामूहिक विवाह सकुषल सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर विधायक मड़िहान रमाषंकर सिंह पटेल, विधायक चुनार अनुराग सिंह, विधायक मझवाॅ डाॅ विनोद विन्द, गजेन्द्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख राजगढ़, मेघनाथ सिंह राष्ट्रीय सचिव अपना दल (एस), जगप्रकाष कोल प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख पटेहरा, भोला यादव प्रतिनिधि राज्यसभा सांसद लालबिहारी ब्लाक प्रमुख नरायनपुर, ब्लाक प्रमुख जमालपुर, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी, ब्लाक प्रमुख मझवाॅ,ब्लाक प्रमुख सीखड़, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेषक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, डी0सी0 मनरेगा मो0 नफीस, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर, जमालपुर, पहाड़ी, मझवाॅ, सीखड़ एवं अधिषासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद अहरौरा, चुनार एवं नगर पंचायत कछवाॅ, खण्ड विकास अधिकारी, पटेहरा एवं राजगढ़ उपस्थित होकर नव दम्पतियों को अपना आर्शीवाद प्रदान कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जिगना का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
मीरजापुर वृहस्पतिवार को रात पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा थाना जिगना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, परिसर, साइबर डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, जनशिकायत आदि का निरीक्षण कर कार्यालयी अभिलेखो के रख-रखाव का आकलन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । थाना पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उनकी समस्या सुनकर समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये । इसी क्रम में थाना परिसर में रखे वाहनों, बैरक, मेस आदि की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया उक्त निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं थानाध्यक्ष जिगना सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण, अनुशासन व स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए करवाया गया ड्रिल तथा लगवाई दौड़
मीरजापुर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात् जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल तथा शस्त्र कवायद सहित दंगा निरोधक उपकरणों के प्रयोग की जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया । परेड के दौरान उपस्थित थानों के वाहनों तथा वाहनों में रखे दंगा नियंत्रण उपकरणों का किया गया निरीक्षण तथा सम्बंधित उपकरणों की साफ-सफाई एवं एवं समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए गये।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षित यातायात व नियमों के पालन सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम का किया गया समापन, दिलायी गयी नियमों के पालन करने की शपथ —*
मीरजापुर शुक्रवार को जिलाधिकारी ‘दिव्या मित्तल’ व पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा सुरक्षित यातायात व नियमों के पालन सम्बन्धित एक अखबार के तत्वावधान में महीने भर चले जागरूकता अभियान कार्यक्रम का समापन जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में किया गया । उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक को एक अखबार के स्थानीय चीफ ब्यूरो द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया जिलाधिकारी द्वारा जागरूकता अभियान के समापन के अवसर पर प्राचार्य डा.वीना सिंह सहित कॉलेज के विद्यार्थियो व अध्यापको को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलायी गयी तथा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि विगत् माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया गया था जिसमें जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों सहित स्कूल, कॉलेजों सहित अन्य स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था तथा पुलिस लाइन, में वृहद स्तर पर कार्यक्रम चलाकर अधिक से अधिक स्कूली छात्र/छात्राओं को पीपीटी, पम्पलेट सहित विभिन्न माध्यमों से यातायात के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों व सुरक्षा के बारें में जानकारी दी गयी थी । किसी भी प्रकार की दुर्घटना अथवा विषम परिस्थिति से बचने के लिए यातायात नियमों का हमेशा स्वयं व अपने परिजनों से पालन कराएं । शीतकाल में कुहरा, धुंध की वजह से विजबिलटी कम हो जाती है जिससे वाहन दुर्घटना होने की सम्भावना बढ़ जाती है इसलिए वाहनों में रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल कर दुर्घटना से बचा जा सकता है , वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्यक करें । यातायात जागरूकता सम्बन्धित उक्त कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने व सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करने वालों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
युवती के हत्या के आरोप मे नामजद उन्नीस वर्षीय नवयुवक गिरफ्तार
पहले गला दबाकर फिर ब्लेड से काट कर की हत्या – पुलिस अधीक्षक
मीरजापुर जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती के हत्या के आरोप मे नामजद एक नवयुवक को गिरफ्तार किया गया उक्त हत्याकांड का खुलासा शुक्रवार को अपराहन पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे कहा एसपी ने बताया कि पुलिस 12 घण्टे के अन्दर युवती की हत्या का खुलासा किया जो सराहनीय कार्य है उन्होने कहा की, प्रेमी ने ही की थी युवती की हत्या ज्ञात हो कि वृहस्पतिवार को सायंकाल थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत मिश्रपुर में गंगा नदी के किनारे एक युवती का शव होने की सूचना पर स्वंय उनके ’द्वारा पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण व फॉरेंसिक,डॉग स्क्वाड टीमों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जिसपर मृतका के भाई बृजेश कुमार निषाद पुत्र स्व0उमाशंकर निषाद निवासी नगवासी थाना जिगना से नामजद तहरीर प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना जिगना पर मु0अ0सं0-175/2022 धारा 302 भादवि बनाम विकास निषाद पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना जिगना की पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र अनावरण करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर 12 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए नामजद उन्नीस वर्षीय आरोपी विकास निषाद पुत्र शिव कुमार निषाद निवासी मिश्रपुर थाना जिगना को गिरफ्तार कर निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक 365 नामक ब्लेड बरामद किया गया गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ मे गिरफ्तार आरोपी विकास निषाद द्वारा बताया गया कि उसका मृतका से पूर्व से ही प्रेम सम्बन्ध था तथा उक्त दोनो को परिजनों द्वारा पूर्व में भी प्रेम प्रसंग में पकड़ा गया था । इसी बीच युवती के द्वारा विकास से बताया गया कि वह गर्भवती है तो अभियुक्त द्वारा विकास निषाद द्वारा गर्भपात हेतु दवा उपलब्ध करायी गयी थी परन्तु युवती द्वारा दवा के सेवन से इंकार कर दिया गया । जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी विकास द्वारा मिलने के बहाने युवती को अपने गांव मिश्रपुर में गंगा के किनारे बुलाया गया तथा युवती की पहले गला दबाकर हत्या कर दी गयी तदोपरान्त युवती के गले को ब्लेड से काट दिया गया गिरफ्तार आरोपी लगभग उन्तीस वर्षीय विकास निषाद पुत्र शिव कुमार निषाद निवासी मिश्रपुर थाना जिगना बरामदगी मे एक आलाकत्ल 365 जिलेट ब्लेड(सेविंग ब्लेड) बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष जिगना अरविन्द कुमार सरोज मय पुलिस टीम । निरीक्षक सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी टीम मय पुलिस टीम ।उपनिरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम मय पुलिस टीम का योगदान रहा (पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया
दो वारंटी गिरफ्तार
मीरजापुर दो थाना क्षेत्रो से दो वारंटी गिरफ्तार जिसमे शुक्रवार को कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । शुक्रवार को उपनिरीक्षक कुँवर मनोज सिंह थाना कोतवाली कटरा मय पुलिस द्वारा वारण्टी मुन्नु पुत्र बाबा निवासी इमरती का पुखरा थाना कोतवाली कटरा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया इसी क्रम मे थाना अदलहाट की पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । शुक्रवार को उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय पुलिस द्वारा वारण्टी लक्ष्मण सिंह पुत्र किर्ती सिंह चौहान निवासी ग्राम सकरौड़ी थाना अदलहाट को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
युवती के साथ छेड़कानी व अपरहण के आरोप मे नामजद गिरफ्तार
मीरजापुर अदलहाट थाना की पुलिस द्वारा युवती के साथ छेड़खानी करने एवं अपहरण करने की धमकी देने का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया पुलिस के अनुसार थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक युवती द्वारा नामजद आरोपी के विरुद्ध रास्ते में छेड़खानी करने व अपहरण करने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-224/2022 धारा 354(क),506 भा.द.वि. व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम चन्दन सिंह पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा युवती के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आरोपित की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी अदलहाट को निर्देश दिए गए उक्त निर्देश के अनुक्रम में शुक्रवार को उपनिरीक्षक सुरेश भारती मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से नामजद आरोपी चंदन सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम हासापुर थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।
एक दर्जन व्यक्तियो का चालान
मीरजापुर पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से शुक्रवार को एक दर्जन कुल 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिसमे थाना विन्ध्यांचल मे एक थाना देहात मे दो थाना हलिया मे एक थाना संतनगर मे एक थाना चुनार मे चार व थाना अहरौरा मे तीन व्यक्तियो का चालान किया गया
पुलिस अधीक्षक बोले अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करे लम्बित मामले
मीरजापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन सर्किल के थानों का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक”संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सर्किल ऑपरेशन के थाना मड़िहान,अहरौरा व राजगढ़ सहित अपराध शाखा का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गई । अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति का अवलोकन करते हुए लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों,चरित्र सत्यापन,सम्मन,वारंट, टॉप-10 व एचएस पर कार्यवाही सहित अन्य दायित्वों की व्यापक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति अभियान, महिला हेल्प डेस्क एवं जन-सुनवायी को और अधिक प्रभावी बनाने एवं सुदृढ़ कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी अपराध, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान, प्रभारी निरीक्षक अहरौरा व प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ सहित अपराध शाखा व सम्बन्धित थानों के विवेचकगण व अन्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*