August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर08मार्च24*मानक के विपरीत चल रहे क्रेशर प्लांट पर एसडीएमसी और क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग बड़ी की कार्यवाही*

मिर्जापुर08मार्च24*मानक के विपरीत चल रहे क्रेशर प्लांट पर एसडीएमसी और क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग बड़ी की कार्यवाही*

 मीरजापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

मिर्जापुर08मार्च24*मानक के विपरीत चल रहे क्रेशर प्लांट पर एसडीएमसी और क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग बड़ी की कार्यवाही*

Anchor : मीरजापुर के अहरौरा में मानक के विपरीत चल रहे 21 क्रेशर प्लांट को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट पर सीजकिया गया। विभागीय कार्रवाई से अब तक मनमानी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले से ही इस मामले में कार्रवाई की जा रही थी। एक रिपोर्ट

Vo 1: जनपद के चुनार तहसील क्षेत्र के अहरौरा में मानक के विपरीत चल रहे क्रेशर प्लांट पर एसडीएमसी चुनार और क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग ने कार्रवाई करते हुए 21 क्रेशर प्लांट को सीज किया। मानक की अनदेखी कर केवल मची लूट की शिकायत पर विभाग जागा। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एनजीटी के अधिकारियों ने कुछ महीने पूर्व ही अहरौरा के खनन क्षेत्र का दौरा किया था । जहा कुछ क्रेशर प्लांट को सीज किया गया था । अन्य को नियमानुसार कार्य करने की चेतावनी दी गई थी। इसी क्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एसडीएम चुनार के साथ खनन क्षेत्र में पहुंचे । विभिन्न क्रशर प्लांट में जांच पड़ताल किया गया। जिसमें से 21 प्लांट एनजीटी के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे । जिन्हें सीज किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले से कार्रवाई चल रही थी। इस मामले में 12 तारीख को पुनः सुनवाई की तारीख सुनिश्चित किया गया है।

Bite 1: प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी, मीरजापुर।

Vo 2: अहरौरा क्षेत्र गुलाबी पत्थरों के लिए मशहूर है । लखनऊ के अंबेडकर पार्क में अहरौरा क्षेत्र का ही पत्थर लगा है। क्षेत्र में नियम कानून की धज्जी उड़ाकर चल रहे अवैध खनन और प्रदूषण फैला रहे क्रेशर प्लांट के विरुद्ध स्थानीय नागरिक संपूर्णानंद ने बराबर शिकायत की। इसके बाद एनजीटी के अधिकारी यहा पहुंचे। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रदूषण की वजह से सारे पेड़ मर जा रहे हैं । उन्हें भी अक्सर खनन व्यवसायों द्वारा धमकियां मिलती रहती हैं।

Bite 2: संपूर्णानंद, शिकायतकर्ता

Taza Khabar