November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर08जनवरी24*रोड़ नहीं तो वोट नहीं चुनाव 2024*

मिर्जापुर08जनवरी24*रोड़ नहीं तो वोट नहीं चुनाव 2024*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

मिर्जापुर08जनवरी24*रोड़ नहीं तो वोट नहीं चुनाव 2024*

ग्रामीण संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कोन ब्लाक के ग्रामीणों ने आज जनपद मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि सड़क पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है आए दिन ग्रामीण गिर कर घायल हो जाते है, कुछ लोगो के हाथ पैर भी टूट जाते है, विशेष रूप से पुरजागीर से कोल्हुआ तक सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं। विभागीय अधिकारियों से कई बार कहा गया परन्तु किसी के कान पर कोई असर नहीं पड़ा। प्रसाशनिक और विभागीय उदासीनता से मजबूर और दुखी होकर हम लोग आपसे मांग करते हैं कि दस दिन के अन्दर सड़क को ठीक कराया जाए, अन्यथा की स्थिति में दर्जनों गांव के ग्रामीण सड़क पर आकर आन्दोलन करने और लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिस्कार करने को बाध्य हो जाएंगे।

Taza Khabar