मिर्जापुर04नवम्बर23*मंत्री के कैंप कार्यालय से चंद कदमों दूर हो रहा है देह व्यापार का धंधा*
*यूपी आजतक न्यूज़ चैनल के लिए मिर्जापुर जनपद से सम्वाददाता अनिश कुमार ओझा की खास रिपोर्ट*
*जनपद मिर्जापुर*
मीरजापुर। मंत्री कैंप कार्यालय से व भरूहना चौकी से चंद कदमों दूर स्थित रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा है जहां सूत्रों की माने तो रेस्टोरेंट में स्थित कमरों का हजार रुपए से लेकर 15 सौ रुपए तक लेकर किराए पर देकर देह व्यापार का धंधा जोरों से चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी धड़ल्ले से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसे पुलिस की सर परस्ती कहीं जाए या लापरवाही। रेस्टोरेंट से चंद कदमो दूर पर ही मंत्री के कैंप कार्यालय होने के बाद भी पुलिस मुक दर्शक बनी हुई है। एसपी के निर्देशन पर अभियान चलाया जा रहा है व सख्त निर्देशन के बाद भी ऐसे लोगों पर क्यों नहीं हो रही है कार्रवाई।
More Stories
नई दिल्ली6जुलाई25*मुहर्रम के बीच IAS नियाज खान की मुसलमानों को सलाह!
6जुलाई25*अपने 90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा, धर्मशाला से दिया शांति का पैगाम..!*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*