मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर02फरवरी24*ट्रक के टक्कर मारने से ट्रैक्टर चालक की हुई मौत:*
मिर्ज़ापुर : मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र के शक्तिनगर मार्ग पर खजुरौल गांव के पास शुक्रवार को भूसा लदे ट्रैक्टर में पीछे से हाइवा ट्रक के टक्कर मारने से एस्टेयरिंग में दबकर ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई | सोनभद्र के घेवरी ग्राम निवासी रामबचन यादव (40) ट्रैक्टर पर भूसा लेकर वाराणसी जा रहा था | इसी दौरान पीछे से हाइवा चालक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया| ट्रैक्टर चालक की एस्टेयरिंग में दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई | घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया | तथा हाइवा ट्रक को कब्जे में ले लिया | मृतक के पुत्र शिवेंद्र यादव के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है | थाना इंचार्ज ने बोला कि आरोपी को जल्द पड़कर कार्यवाही कर लिया जाएगा |

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।