मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर01फरवरी24*सर में गम्भीर चोट लेकर पहुंचा पुलिस अधीक्षक के पास*
इसराइल जो कि रिपेयरिंग का काम करता है और मोर्चाघर में ऋषिकेश के मकान में किराए पर रहकर फ्रिज, ए०सी० रिपेयरिंग का काम करता है। दिनांक- 29.01.2024 रात 8:00 बजे प्रार्थी के दुकान के पास मोर्चाघर चौराहे पर अपने साथ रवि को लेकर पहुंचा तो विपक्षी इसराइल रवि को गाली-गुप्ता देने लगा कि तुम यहां पर क्यों काम करने आए हो। हम प्रार्थी ने जब मना किया तो सभी विपक्षीगण इकट्ठा हो गए और प्रार्थी को लात-मुक्का, लाठी-डंडा से मारने लगे। नूर मोहम्मद अपने मुर्गे की दुकान से छुरा लेकर दौड़ाया और जान से मारने की नीयत से चलाया। जिससे प्रार्थी का सर फट गया, काफी खून बहने लगा। शरीर में कई जगह चोटे आयी, वहां पर मौजूद लोगों व रहगिरो ने विपक्षीगण से जान बचाई। इसराइल का कहना है कि विपक्षी काफी दबंग और सरहंग किस्म के हैं और कहे हैं कि अबकी नहीं बचोगे।

More Stories
वाराणसी 21 जनवरी 26 * नदी के किनारे मिला 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव. …
दिल्ली 21 जनवरी 26 * नितिन नबीन की अध्यक्षता में पहली बैठक। ..
सम्बल 21 जनवरी 26 * (CJM) के रूप में आदित्य सिंह की नियुक्ति की गई। ….