मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर11जून24*थाना विंध्याचल के गैपुरा चौकी अन्तर्गत कलना गहरवार में लगी आग जला गरीबों का आशियाना और जानवर*
मिर्जापुर के गैपुरा चौकी अन्तर्गत कलना गहरवार में आज भीषण आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जिसकी चपेट में भगवान दास गौडं,
रामदास, प्रेम देवी, मालती देवी की झोपड़ी और सभी समान जल गया और तो और इस आग में पांच बकरी और तीन गाय की भी जलकर मौत हो गई है बताया जा रहा है की गाय के पेट में भी बच्चा था जिसकी मौत हुई है मिलते ही तत्काल चौकी गैपुरा प्रभारी वहीं कुछ ही देर बाद थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा अपनी टीम के साथ पहुंच कर गांव वालों की मदद से आज पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गया कुछ ही देर में लगभग चार गाड़ियां फायर ब्रिगेड की पहुंची जिस पर आग पर काबू पाया गया लेकिन कई अनबोलते जानवरों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर नायब तहसीलदार भी पहुंच गए थे।
More Stories
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*