मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आज तक
मिर्जापुर 27 अप्रैल 24*श्रद्धालुओं के पैरों को राहत देने के लिए विविप द्वारा स्थाई मैटिंग का प्रबंध ।*
विन्ध्याचल , मीरजापुर । मां विंध्यवासिनी दरबार में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आजकल तेज धूप से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । जिलाप्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंदिर जाने वाले चारों प्रमुख मार्गो पर कुछ दूरी तक स्थाई रूप से मैट बिछाने का निर्णय लिया है । इस विषय में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह ने बताया की विन्ध्य विकास परिषद के कोष से चारों मार्गो पर बिछाए जाने के लिए आवश्यक मैट खरीदा जायेगा । चारों मार्गो कोतवाली , पक्का घाट , न्यू व्हीआईपी तथा पुरानी व्हीआईपी पर लगभग सौ सौ फीट जूट के मैट बिछाए जायेंगे जिसपर थोड़े थोड़े समय पर पानी का छिड़काव किया जाएगा । काशी विश्वनाथ मंदिर में भी यही व्यवस्था भक्तों के लिए की गई है उसी तर्ज पर आम दर्शनार्थियों की सुविधाओं के दृष्टिगत यह व्यवस्था की जायेगी । इस व्यवस्था से जलते हुए पत्थरों पर नंगे पांव आने जाने वाले दर्शनार्थियों को राहत मिलेगी ।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*
कानपुर नगर7जुलाई25* मा. मंत्री ने सांड स्थित डिफेंस कॉरिडोर इकाई का किया निरीक्षण*
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*