मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर 26 मार्च*युवा अधिवक्ता संघ मिर्जापुर की तरफ से पराम्पारिक तरीके होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया*
आज दिनांक-26/03/2024 को युवा अधिवक्ता संघ (दीवानी न्यायालय परिसर गेट नं0-3 के कैम्प कार्यालय) मिर्जापुर की तरफ से पराम्पारिक तरीके होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि अपर आयुक्त (प्रशासन) डॉ० विश्राम जी व विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव जी शामिल रहे। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को अबीर व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाए दी उक्त समारोह में लोक गीत गायिका कोमल मिर्जापुरी व सिद्धान्त यादव व विष्णु के द्वारा होली गीत गाया गया व अधिवक्ताओं ने संगीत में मन मग्न होकर जमकर नाचे व अबीर गुलाल और पुष्प वर्षा कर होली की बधाई दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अर्जुन प्रकाश यादव एडवोकेट, व सचिव एकलाख अहमद एडवोकेट ने किया। उक्त समारोह में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय उपाध्याय व सचिव कैलाश यादव, सदर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शुक्ल व सचिव इम्तियाज अली, अशोक कुमार यादव, शिव बहादुर यादव, मनोज कुमार यादव, बंच्चनराम कुशवाहा, सुधाकर चर्तुवेदी, भारत भूषण, नितिन यादव, अंकुर सिंह, रविन्द्र विश्वकर्मा, लाल बहादुर, प्रदीप, रोशन यादव, अभिषेक यादव, उमाशंकर, लल्लू, मस्तराम, आशीष बिन्द, अभिनव गुप्ता, दिनेश कुमार, सुनील यादव, गौरव यादव, नियाज अहमद, आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस समारोह में जिलाधिकारी कार्यालय के अधीनस्थ कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*