मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर 26 जून 24*मां विंध्यवासिनी धाम से मैहर और लखनऊ के लिए चले एसी बस*
*भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने परिवहन मंत्री को सौंपा मांग पत्र*
मीरजापुर । मां विंध्यवासिनी धाम से मां शारदा धाम मैहर तक व मीरजापुर – विंध्याचल से चारबाग लखनऊ तक एसी बस चलवाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा । साथ में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा भी रहे । मांग किया कि इन रूटों पर बस चलाया जाए । जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके ।
जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि जिले से लखनऊ के लिए रात में बस चलती है, इसलिए सफर करने वालों को रात भर सफर करना पड़ता है । जिससे यात्रा कष्टकारी हो जाती है । जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि मीरजापुर से लखनऊ के लिए एक बस सुबह चार से पांच बजे और एक बस शाम को चार से पांच बजे के बीच चले । इससे पांच से छह घंटे के सफर में लोग लखनऊ पहुंच जाएंगे तथा मीरजापुर से दो बस जाने और इसी तरह लखनऊ से मीरजापुर आने के लिए भी दो बस चलाया जाए । जिससे लोग समय से अपने घर आ जायें । रोडवेज के जरीये धार्मिक क्षेत्र को जोड़ने के क्रम में मां विंध्यवासिनी धाम से मां शारदा मैहर धाम के लिए भी सुबह पांच और शाम को पांच बजे बस चलाया जाय । इससे दर्शनार्थियों को सुविधा होगी । परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से इन रूटों पर बसों को चलाने के लिए बात किया । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।
More Stories
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*