मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 1अगस्त 25 *चेतावनी बिंदु को छूने को बेताब मां गंगा*
मिर्जापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेशानुसार एडीएम FR अजय कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीएम सदर गुलाब चंद्र कर रहे है चिल्ह क्षेत्र के गंगा नदी बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण एडीएम अजय कुमार सिंह द्वारा भी बढ़ते जल स्तर की हो रही है मॉनिटरिंग ।
गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर के दृष्टिकोण से बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया गया । सभी बाढ़ चौकियों पर तहसीलदार, वीडियो, नायब तहसीलदार, एड़ियों पंचायत, एड़ियों एजी स्वास्थ्य विभाग फॉरेस्ट पंचायत सचिव विद्युत पंचायती राज बेसिक शिक्षा विभाग को रहने को दिए गए हैं निर्देश । लगातार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है यदि इसी प्रकार से जल स्तर बढ़ता रहा तो आज सायं 5:00 बजे तक चेतावनी लेवल पर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
More Stories
बस्ती2अगस्त2025* दिल को झकझोरने वाला सनसनी खेज मामला आया सामने।
रुड़की2अगस्त25*उत्तराखंड के रुड़की में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
कानपुर2अगस्त25*गणेश प्रतिमाओं के सामने पहुंची मेयर और नगर निगम का बुलडोजर।