मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 17अप्रैल 25 *अवैध खनन पर कार्यवाही से सनसनी*
जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देश पर उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने गोगांव में गंगा नदी में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की थी। उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने थाना जिगना और खनन अधिकारी को FIR दर्ज करने हेतू निर्देशित किया था, निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी जिगना अभय सिंह ने खनन मोहर्रिर दीपक कुमार राजभर की तहरीर पर BNS & सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम में FIR दर्ज किया इसी के बाद से गोगांव में सनसनी फैल गई, गंगा नदी में 2 दर्जन नाविक नावें के साथ फ़रार हो गए, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र के द्वारा अवैध खनन में संलिप्त नार्वे को जप्त करने का निर्देश थाना जिगना पुलिस को दिया गया है। सीओ लालगंज को भी कार्यवाही हेतू लिखा गया है। इसी के साथ डीएफओ मिर्जापुर और डीएफओ प्रयागराज को भी अपने स्तर से कार्यवाही हेतू लिखा गया है।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..