मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब, मिर्जापुर में आज कजरी महोत्सव मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्राचीन लोकगायन एवं हर्षोल्लास का पर्व कजरी जो की मीरजापुर की पहचान है, से छात्रा का परिचय कराना था। मुख्य अतिथि के रूप मीरजापुर की लोकप्रिय कजरी गायिका उषा गुप्ता रही, जिन्होंने देश विदेश में कजरी को ख्याति दिलायी है । सर्वप्रथम विद्यालय की निर्देशिका अपराजिता सिंह एवं विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वल कर गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। विद्यालय के संगीत विभाग ने अपनी जोरदार प्रस्तुति से कजरी गायन का प्रारम्भ किया उसके बाद मंच को सुविख्यात कजरी गायिका उषा गुप्ता ने सम्भाल लिया फिर तो कजरी गीतों की ऐसी फुहार बरसी कि सभागार में बैठे सभी श्रोतागण सराबोर हो गये। विद्यालय के बच्चे अपने को नृत्य करने से रोक न सके और समूह बनाकर नृत्य करने लगे अंत में पुनः आने के वादे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ विद्यालय कि निर्देशक अपराजिता सिंह, चेयर परसन डॉ0 टी0 भाटिया तथा बिन्द सैनी ने सभी का धन्यवाद किया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
मंच का संचालन सची गोयल तथा अरविन्द अवस्थी ने किया। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिती के साथ-साथ प्रधानाचार्य राजेश राठौर, उप प्रधानाचार्या सुमिता दत्ता, एकेडमिक हेड प्रेरणा तिवारी गुरूकुल संरक्षिका अंशु शर्मा तथा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे ।
More Stories
कानपुर नगर31अगस्त25*कानपुर उत्तर दक्षिण जिलाध्यक्षों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय को घेरा,
अयोध्या31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ31अगस्त25* डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पहुंचे जानकीपुरम*