November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर :12 सितंबर 25 *STEM क्षेत्र में महिलाओं/बालिकाओं की उपलब्धि पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

मिर्जापुर :12 सितंबर 25 *STEM क्षेत्र में महिलाओं/बालिकाओं की उपलब्धि पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर :12 सितंबर 25 *STEM क्षेत्र में महिलाओं/बालिकाओं की उपलब्धि पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित “संकल्प” हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 12.09.2025 को आंगनवाड़ी केंद्र टटहाई रोड, मीरजापुर में दिव्या जायसवाल द्वारा उपस्थिति महिलाओं व बच्चियों को बताया गया कि आज के दौर में डेवलपमेंट हमारे समाज की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवा और STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) करियर में महिलाओं को सशक्त बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। ये क्षेत्र हमारे भविष्य को आकार दे रहे हैं, इसलिए पूरी क्षमता का उपयोग करना सिर्फ एक लक्ष्य ही नहीं, बल्कि एक आवश्यकता है। आज के समय में महिलाये अपने जीवनकाल में कई भूमिकाएं निभाती हैं जैसे बेटी, बहन, पत्नी, मां के रूप और अपने कार्य क्षेत्र में एक योग्य कुशल व्यक्ति के रूप में। STEM में महिलाओं की उपस्थिति से न केवल नवाचार बढ़ता है, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों को भी प्रेरित करता है। जागरूकता सत्र के साथ ही विभिन्न महिला संबंधित लाभकारी योजनाओं, नीतियों एवं हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना तथा वन स्टॉप सेंटर योजना एवं महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे-181, महिला हेल्पलाइन, 1090, वूमेन पावर लाइन ,1098, चाइल्ड हेल्पलाइन, 112, आपातकालीन सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । उक्त कार्यक्रम में मोनू मल्टी स्टॉफ व आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अन्य आमजन उपस्थित रही।