मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर :02 मई 25 *निजीकरण की प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार: क्रमिक अनशन के साथ लखनऊ में 03 मई को विशाल बाइक रैली*
*निजीकरण के विरोध में शक्ति भवन पर क्रमिक अनशन शुरू: संविदा कर्मियों को निकाले जाने और बिजली कर्मियों का वेतन रोके जाने से जबरदस्त गुस्सा: निदेशक वित्त को सलाहकार बना कर विस्तार देना – निजीकरण की प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार: क्रमिक अनशन के साथ लखनऊ में 03 मई को विशाल बाइक रैली*
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में मे आज शक्ति भवन के मुख्य द्वार पर बिजली कर्मियों का सात दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू हुआ। संविदा कर्मियों की बड़ी पैमाने पर चल रही छटनी और 2000 से अधिक बिजली कर्मियों का वेतन रोके जाने के विरोध में आज प्रदेश भर के बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा व्याप्त हो गया है। निदेशक वित्त निधि नारंग को सलाहकार के रूप में सेवा विस्तार देने को संघर्ष समिति ने निजीकरण की प्रक्रिया में चल रहे भ्रष्टाचार का हिस्सा बताया। राजधानी लखनऊ में 03 मई को बाइक रैली निकाली जाएगी।
आज शक्ति भवन पर प्रारंभ हुए क्रमिक अनशन में 200 से अधिक बिजली कर्मियों ने भाग लिया। आज मुख्यतः संघर्ष समिति के घटक संगठनों के केंद्रीय पदाधिकारी अनशन पर बैठे। केंद्रीय प्राधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में अन्य कर्मचारी भी अनशन में सम्मिलित हुए। 03 मई को केस्को और कानपुर क्षेत्र के बिजली कर्मियों के साथ लखनऊ के बिजली कर्मी क्रमिक अनशन में सम्मिलित होंगे। आज उत्तराखंड के बिजली अभियंताओं के महासचिव राहुल चानना और उत्तराखंड के कई अभियंता भी अनशन पर बैठे। कल उप्र के बिजली कर्मियों के साथ मध्य प्रदेश के बिजली अभियंता संघ के महासचिव विकास कुमार शुक्ल और अन्य अभियन्ता सम्मिलित होंगे।
संघर्ष समिति ने कहा कि बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है । कल मौजूदा निदेशक वित्त निधि नारंग को सलाहकार बना कर सेवा विस्तार दिया जाना इसी भ्रष्टाचार की एक प्रमुख कड़ी है। संघर्ष समिति ने कहा कि झूठा शपथ पत्र देने वाले कंसलटेंट को बचाने में यही निधि नारंग और पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष अभी भी लगे हुए हैं। आने वाले दिनों में संघर्ष समिति निजीकरण के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार का और खुलासा करेगी।
संघर्ष समिति ने फेशियल अटेंडेंस के नाम पर 2000 से अधिक बिजली कर्मियों का वेतन रोके जाने और संविदा कर्मियों की बड़े पैमाने पर छटनी के आदेश को तानाशाहीपूर्ण आदेश बताते हुए कहा कि संविदा कर्मियों को हटाया जाना तुरंत बंद किया जाए, हटाए गए सभी संविदा कर्मी नौकरी में वापस लिए जाए और बिजली कर्मियों का रुका हुआ वेतन दिया जाय। संघर्ष समिति ने कहा प्रबंधन की इन कार्यवाहियों से बिजली कर्मियों में गुस्सा फूट पड़ा है जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रबंधन की है।
आज प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों ने सभी जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध सभा की। विरोध सभा कल भी होगी।
आज शक्ति भवन पर क्रमिक अनशन में सभी संगठनों के केन्द्रीय पदाधिकारी मुख्यतया जितेन्द्र सिंह गुर्जर, अजय कुमार, महेन्द्र राय,पी के दीक्षित, सुहेल आबिद, श्री चन्द,मो वसीम, डी के मिश्र, छोटे लाल दीक्षित, राम सहारे वर्मा, के एस रावत, हरदेव तिवारी,राम निवास त्यागी, कुलेद्र सिंह चौहान, अमिताभ सिन्हा, के के सिंह, प्रेम नाथ राय, गौरव दीक्षित सम्मिलित रहे।
आज की विरोध सभा फतहा में संपन्न हुई जिसमें इंजीनियर दीपक सिंह विनीत कुमार मिश्रा रमेश कुमार बैस सुमित कुमार यादव राजेश कुमार गौतम प्रदीप कुमार पंकज कुमार राम सिंह अमित कुमार विनय कुमार विनोद कुमार मनोज कुमार पवन कुमार जितेश कुमार प्रमोद कुमार शंभू कुमार बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे
दीपक सिंह
संयोजक
9450963614
More Stories
भागलपुर03मई25सड़क यातायात द्वारा लेवल क्रॉसिंग पर अवरोध के कारण ट्रेनों की समयपालनता पर प्रतिकूल प्रभाव*
भागलपुर विधायक श्री शर्मा के द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
मिर्जापुर03मई25*जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया लखनपुर स्थित राजकीय नलकूप का औचक निरीक्षण*