ईआर/मालदा डिवीजन
22/03/23
मालदा टाउन 22 मार्च*लाइन नंबर के विस्तार के लिए मेगा ब्लॉक।मालदा यार्ड का 1 और 2*
पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन ने लाइन संख्या के विस्तार के लिए एक प्रमुख यार्ड रीमॉडलिंग कार्य किया है।
मालदा यार्ड के 1 और 2।
मंडल रेल प्रबंधक/मालदा के मार्गदर्शन में इस रीमॉडलिंग कार्य में विद्युत, सिगनल एवं टेलीकॉम एवं इंजीनियरिंग जैसे सभी विभागों ने समन्वय से कार्य किया।
इस रीमॉडलिंग कार्य में प्लेटफॉर्म लाइन की लंबाई बढ़ाने के लिए कुल 7 प्वाइंट शिफ्ट किए गए हैं।
अत्याधुनिक टी-28 मशीन से प्वाइंट्स (यानी क्रासिंग) की पोजिशन शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है और इसकी निगरानी मालदा मंडल के अधिकारी कर रहे हैं.
इस मौके पर एडीआरएम/मालदा श्री सुजीत कुमार,
सीपीएम/जीएसयू श्री वाई.पी.सिंह, सीनियर डीएसओ श्री राकेश रंजन, एसआर.डीईएन (सी) श्री नीरज वर्मा, एसआर.डीईई (जी) श्री संजीत कुमार अनुज, एसआर.डीओएम श्री राजेश कुमार, एसआर.डीईई (टीआरडी) श्री बी.पी.के
मिंज और डेन-1 श्री विनीत भगत उपस्थित थे।
इस यार्ड रीमॉडलिंग कार्य और मालदा टाउन स्टेशन के प्लेटफॉर्म लाइन के विस्तार से पूर्व रेलवे और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के बीच गतिशीलता, धारण क्षमता और ट्रेनों के आदान-प्रदान में सुधार होगा।
इससे मालदा यार्ड में यातायात सुविधाओं में सुधार होगा और गतिशीलता में वृद्धि होगी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन