July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा29अप्रैल24*आग बुझाने में लपटों में घिरे किसान की मौत

महोबा29अप्रैल24*आग बुझाने में लपटों में घिरे किसान की मौत

महोबा29अप्रैल24*आग बुझाने में लपटों में घिरे किसान की मौत

पडोसी के खेत की आग बुझाने की कोशिश में गई जान
सूचना पर पहुंचा पुलिस प्रशासन

अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यूपीआजतक

फोटो,,,,,,, मृतक कृषक और मौके पर पहुंचे अधिकारी , राजस्व विभाग कर्मी
महोबा। तहसील कुलपहाड़ के देशराज खोड़ा में अज्ञात कारणों के चलते पड़ोसी किसान के खेत में लगी आग बुझाने में किसान जिंदा जल गया।खेत पर ही मौत की घटना की खबर पाकर पहुंचे मृतक किसान के पुत्र मुन्ना ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से आग को काबू किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया।
कुलपहाड़ के पास स्थित देशराज का खोड़ा में के नाम से प्रसिद्ध खोड़ा में देशराज पुत्र बाबूलाल यादव उम्र लगभग 78 वर्ष खेत में ही निवास बनाकर खेत की रखवाली करता था। सोमवार की सुबह अचानक बगल के एक खेत में आग लग गई। आग जब मृतक के खेत की तरफ बढ़ने लगी, तो उसने किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास करने लगा, तभी आग बुझाते समय उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली, जिससे वह झुलस गया, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र मुन्ना ने जब आकर देखा तो उन्होंने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाया गया। घटना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद व पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार, प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्र, नायब तहसीलदार पंकज गौतम, राजस्व निरीक्षक बदलू, लेखपाल मानवेन्द्र द्वारा जांच पड़ताल की गई। एस एस आई शेरे आलम व एस आई दिनेश तिवारी द्वारा मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के दो पुत्र राजेन्द्र 52 वर्ष व मुन्ना 45 वर्ष हैं। जो कुलपहाड़ बस्ती में रहते हैं। मृतक के बड़े पुत्र राजेन्द्र यादव द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद के अनुसार लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर देवी आपदा के तहत परिजनों को राहत राशि दिए जाने की बात कही गई।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.