महोबा27जुलाई24*खुशहाल परिवार के लिए बच्चे दो ही अच्छे
खरेला सी एच सी में सास बहु सम्मेलन संपन्न
फोटो,,,,,, कार्यक्रम में लाभार्थी को उपहार देते स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ता
अजय विश्वकर्मा महोबा यूपी आज तक
महोबा।जिले के खरेला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित सास बहु सम्मेलन में परिवार नियोजन की व्यापक जानकारी दी गई है। नव विवाहित जोड़ों को सुरक्षा कीट का उपहार देकर खुशहाल परिवार के लिए बच्चे दो ही अच्छे और संतान का अंतर तीन साल बाद का नारा देकर जागरूक किया गया।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित सास बहु सम्मेलन का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा और डा सुनील सचान ने परंपरागत तरीके से कराई। मौजूद 40सास बहु और नव विवाहित दंपत्तियों को जानकारी देत हुए प्रभारी डॉ राजेश कुमार वर्मा ने बताया की समय पर गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण आवश्यक है उन्हें ताकि संक्रामक रोगों से बचाया जा सके । जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों में 23साल का अंतर जरूरी है। खुशहाल परिवार के लिए संतान दो ही आवश्यक हैं। कार्यक्रम में नव विवाहित जोड़ों को सुरक्षा कीट का उपहार दिया और सास बहु को भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया। ए एन एम दिलखुशनिशा , आशा बहु खेमवती ,मीरा ,संगीता,इंद्रकुमारी, संगीता, श्याम कुंवर ,प्रभा, सहित आशा संगिनी सुभद्रा पटेरिया मौजूद रही।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।