महोबा22अप्रैल*इंजन के धुवां की घुटन से पिता दो पुत्रों समेत तीन की मौत
बचाने पहुंचा अन्य पड़ोसी अचेत ,चल रहा इलाज
पुलिस अधीक्षक ने की किया घटना का निरीक्षण
महोबा।
जिले के थाना खन्ना के ग्राम मवई में खेत पर बने सिंचाई कूप के कमरे में रखे पंपिंग सेट को चला रहे सगे दो भाई को देखने पहुंचे p अचेत हुए पिता समेत तीन की मौत हो गई। कूप के ऊपर खड़े आसपास के लोगो ने आहट नही मिलने पर पहुंचा तो एक युवक और अचेत हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पहुंच कर मृतक पिता दो पुत्रों को बाहर निकाला।पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर हादसे का जायजा लिया है।
जिले के सीमा पर स्थित थाना खन्ना के ग्राम मवई निवासी वीरेंद्र सिंह के खेत में ही सिंचाई कूप में पंपिंग सेट लगा था। कूप का पानी निकलने के लिए वीरेंद्र दो पुत्रों के साथ शनिवार को करीब 3 बजे शाम गया।
कुआ पर बने पंपिंग सेट की कोठी में उसे चालू करने को पुत्र देवेंद्र और चंद्र प्रकाश दोनो को भेज दिया। पंपिंग सेट चालू किया तो निकले धुवा से दोनो भाई अचेत हो गए।इसी बीच पड़ोसी खेत के लोग आ गए। इतने में वीरेंद्र सिंह भी नीचे कोठी में उतर गया। लेकिन धूवा की चपेट में वह भी अचेत हो गया। कूप के ऊपर खड़े पड़ोसी खेत के लोगो ने आहट न पाकर पहुंचे तो देखा पिता और दोनो भाई अचेत हो कर पड़े हैं। खुड़ा निवासी सुरेश जब इंजन बंद कर रहा था इसी बीच अचेत हो गया । अन्य साथी ने तत्काल इंजन बंद किया और उनके परिवार पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पिता और दो पुत्रों सही तीनों को बाहर निकाल कर पंचनामे को भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अचेत हुए सुरेश का इलाज चार रहा है। इस हृदय विदारक हादसे से गांव में सन्नाटा छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता और सदर सी ओ ने मौका मुआयना किया है।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें
अयोध्या29अक्टूबर25*सर्दी के कारण CHC OPD समय बदला*
अयोध्या29अक्टूबर25*राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।