महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण
शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण
पति की मृत्यु के एक साल तक करता रहा शोषण
शादी का दबाव डाला तो गायब हो गया
महिला तहरीर पर नामजद एफ आई आर दर्ज
अजय विश्वकर्मा
महोबा यूपी आज तक
महोबा । जनपद महोबा के नगर खरेला में पति के मित्र ने महिलाके पति की मृत्यु के बाद महिला को सहयोग करने और शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण करता रहा। महिला द्वारा शादी करने का दबाव डालने पर छोड़कर भाग गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़ित महिला तहरीर पर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना खरेला कस्बा काशीराम कालोनी निवासी पूजा पत्नी स्व जितेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पति को मौत एक साल पहले हो गई थी। पति के जीवित काल में पति के मित्र दीपेंद्र सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह का आना जाना था । जिससे जान पहचान होने के कारण दीपेंद्र भी पति की मृत्यु के बाद सहयोग के बहाने आया और उसके बाद शादी का झांसा देकर दिल्ली ले गया जहां शोषण करता रहा। एक वर्ष बिताने के बाद भी शादी नहीं की। दबाव डालने पर वह छोड़कर चला गया न्याय के लिए भटक रही महिला ने दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक महोबा से फरियाद लगाई थी। एस पी के निर्देश पर ।खरेला पुलिस ने महिला की तहरीर पर युवक के विरुद्ध शोषण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुषमा चौधरी ने बताया पीड़ित महिला की सूचना पर प्रकरण दर्ज करवा दी है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*