महोबा05मई25*डंपर की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत,कानपुर कबरई हाइवे पर हुई घटना
तीनो सजातीय हम उम्र पड़ोसियों की मौत से फैला मातम
अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यूपीआजतक
महोबा। नगर कबरई में रात्रि कानपुर रोड़ पर निमंत्रण से घर वापस आ रहे कुशवाहा जाति के तीन मित्रो को तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने कुचल दिया। घटना स्थल पर तीनों पड़ोसी युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम को महोबा जिला अस्पताल भेज दिया है।
रविवार की रात्रि 11 बजे करीब थाना कबरई राजीव नगर निवासी प्रमोद पुत्र कल्लू कुशवाह उम्र करीब 16 साल पड़ोस के सजातीय हम उम्र मित्र जीतू कुशवाहा पुत्र उदयभान और भरत पुत्र हरिचरण कुशवाहा के साथ रात्रि 11 बजे एक निमंत्रण से वापस घर आ रहे थे। कबरई कानपुर हाईवे में सामने से तेज गति से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज गति से हुई कि युवक उछल कर आगे सड़क पर गिरे जिनके ऊपर से अनियंत्रित वाहन फिर से कुचलता हुए निकल कर भाग गया। टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे लोगो ने उनकी पहचान की । सूचना पर पुलिस पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में ले लिया । जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। किसी तरह पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। दर्दनाक सड़क दुर्घटना से मुहाल मे शोक का माहौल है।
More Stories
सहारनपुर07मई25राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को: गांव-गांव पहुंचेगा न्याय का संदेश*
मुजफ्फरनगर07मई25इक़रा हसन के साथ खड़ा है गुर्जर समाज : चौधरी इलम सिंह गुर्जर_*
रूड़की07मई25शायर अफ़ज़ल मंगलोरी “उत्तराखंड रत्न ” सम्मान से विभूषित।*