मध्य प्रदेश 24दिसम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें*
✍️✍️✍️✍️
*राजनीति / सरकारी फैसले*
– *_मोहन यादव कैबिनेट के बड़े फैसले_* – मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास हुए। भोपाल और इंदौर में मेट्रो की शुरुआत होगी, बड़वाह‑धामनोद मार्ग को फोर लेन बनाया जाएगा (₹2,500 करोड़ का प्रोजेक्ट)। इसके अलावा आंगनवाड़ी सेवा योजना को आगे बढ़ाने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में WINDS कार्यक्रम लागू करने की मंजूरी मिली है। धार और बैतूल में नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन भी हुआ।¹ ²
– *_अमित शाह की सुरक्षा में ग्वालियर अभ्युदय समिट_* – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 दिसंबर को ग्वालियर में होने वाले अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट में शामिल होंगे। शहर की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए व्यापक इंदराज किए गए हैं।³
*क्राइम / कानून व्यवस्था*
– *_जबलपुर में शातिर चोर गिरफ्तार_* – माढ़ोताल पुलिस ने ₹9 लाख का माल बरामद किया और 8 चोरियों का खुलासा किया।⁴
– *_मनासा में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई_* – जिला प्रशासन ने डूब क्षेत्र से 5 बड़ी और 3 छोटी नावें जब्त कीं।
– *_मध्य प्रदेश में फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़_* – 15,000 से ज्यादा लोगों से ठगी की गई, फेक फोटो का इस्तेमाल कर जोड़ी बनाई जाती थी।
*सामाजिक / जनहित*
– *_लाड़ली बहनों को 5,000 रुपये देने की तैयारी_* – राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत अब 5,000 रुपये देने का प्रस्ताव रखा है।
*मौसम*
– *_22 जिलों में घना कोहरा, कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे_* – पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा (4.6°C)। अगले 24 घंटे में ग्वालियर, सीधी, रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।⁵
*नौकरी / शिक्षा*
– *_MP में 474 पदों पर सीधी भर्ती_* – आवेदन 24 दिसंबर से शुरू, आखिरी तारीख 7 जनवरी 2026।⁶

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..