मथुरा9अक्टूबर24*यूनिक समय मथुरा!अग्रवाल महिला सभा द्वारा आज केदार धाम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी
यूनिक समय मथुरा!अग्रवाल महिला सभा द्वारा आज केदार धाम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी , बंदरबान, आइस्क्रीम स्टीक जैसे प्रियोगिताओ में 75 लोगो ने पार्टिसिपेट किया!
अग्रवाल महिला सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं के साथ साथ बच्चो ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर तरह तरह के आइसक्रीम स्टीक तैयार की! भाग लेने वाले सभी पार्टिसिपेटर को कार्यक्रम के अंत में उपहार देकर समाप्त किया कार्यक्रम में तीन जजों को चयनित किया गया! कल्पना गर्ग , नीलम पार्षद, शिखा बंसल द्वारा सभी को उसके रिजल्ट्स भी बताए इस कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री लता अग्रवाल उपाध्यक्ष अनिता अग्रवाल रहे!
More Stories
मथुरा18.10.2025* थाना मांट क्षेत्र में कार के ऊपर बिजली का तार गिरने से हुई युबक की मौत
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा18.10.25* थाना माँट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान