December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा9अक्टूबर24*महाराजा अग्रसेन जी जयंती के उपलक्ष में रंगोली, व दीप दान हुए साथ ही महाराजा अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण किए

मथुरा9अक्टूबर24*महाराजा अग्रसेन जी जयंती के उपलक्ष में रंगोली, व दीप दान हुए साथ ही महाराजा अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण किए

मथुरा9अक्टूबर24*महाराजा अग्रसेन जी जयंती के उपलक्ष में रंगोली, व दीप दान हुए साथ ही महाराजा अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण किए

सदर बाजार अग्रवाल सभा रजि. मथुरा द्वारा महाराजा अग्रसेन जी जयंती के उपलक्ष में रंगोली, व दीप दान हुए साथ ही महाराजा अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण किए

 

 

श्री सदर बाजार अग्रवाल सभा रजि. मथुरा द्वारा महाराजा अग्रसेन जी जयंती के उपलक्ष में
प्रातः हवन (यज्ञ) एवं हनुमान जी को सवामनी प्रसाद लगाया गया उसके साथ ही रक्तदान शिविर रक्तमित्र फाउंडेशन द्वारा पारस अग्रवाल और रविन्द्र जी के सहयोग से लगाया गया साथ ही दूर दराज के डॉक्टरो द्वारा
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे डॉ प्रवीण बंसल, डा साक्षी मित्तल के डी मेडिकल , डॉ प्रतीक गोयल, डॉ ललित जी , डॉ के एल मित्तल,अंशुल पैथोलॉजी अन्य डॉक्टर का विशेष सहयोग रहा।
सभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल ने बताया की महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पट पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण, दीप प्रज्वलन कर आरती की गयी
सभा के कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग ने बताया की कार्यक्रम मे 21 बार हनुमान चालीसा पाठ सभी सदस्यों द्वारा किया गया मंत्री यतेन्द्र गुप्ता ने बताया की महिला शक्ति द्वारा
रंगोली एवं दीपदान का कार्यक्रम किया गया जिसमे शिखा अग्रवाल-प्रथम, प्रिया अग्रवाल-द्वितीय, ऋतु अग्रवाल-तृतीय, नेहा अग्रवाल-चतुर्थ, सुरभि अग्रवाल एवं खुशी अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
सभा के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर गर्ग और अमित गुप्ता कैटर्स ने बताया की महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। इनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वें भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे। महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा हुआ, जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है
सभा के मीडिया प्रभारी पारस अग्रवाल कंठी माला वालों मे बताया की कार्यक्रम मे रक्तदान शिविर विशेष रूप से सफल रहा जिसमे की करीब 35 लोगों मे रक्तदान किया,जिसमे की महिलाओं की विशेष रूप से सहबागिता रही ।
सभी रक्त दाताओं को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया जिससे की समाज मे रक्त दान के लिए लोग प्रेरित हों ।
कार्यक्रम मे विशेष रूप से
विनोद अग्रवाल ‘गगन’, संजय अग्रवाल पार्सद, योगेश एडवोकेट, अनिल अग्रवाल प्रेस , सचिन गर्ग, सचिन सिंघल, सतीश गर्ग, ब्रजभूषण गुप्ता,अनिता अग्रवाल,वैदिका अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, उषा अग्रवाल,उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.