July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम

मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम

मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम

मांट संवाददाता पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक

मथुरा*आर्म् रेसलिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम

गोल्ड और ब्रोंच मेडल किया भारत के नाम

उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल है राहुल कुमार

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान राहुल कुमार ने अंतरराष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड और ब्रोंच मेडल भारत के नाम किया जो जितने के बाद अपने घर पहुंचे जिनका समस्त मथुरा वाशियो ने गाजे बाजे के साथ साफ़ा बांधकर स्वागत किया और रामरघु हॉस्पिटल सौंख रोड से अपने निवास महाराजा कॉलोनी तक रैली निकाली जिनका जगह जगह पुष्प बरसाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। तो वही जे वी ग्रीनफाउंडेशन के सभी पदाधिकारी पहुंचे उन्होंने पटका डालकर स्वागत किया तथा तस्वीर भेंट कर भारत का नाम रोशन करने पर समस्त बृजवासी की तरफ से बधाई दी ।

राहुल इंडिया पुलिस में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं उसके बाद यूपी पुलिस फायर गेम्स में हुआ था राहुल का सिलेक्शन ।

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता Usa अमेरिका में आयोजित की गई थी जिसमें राहुल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था

90 किलो ग्राम भार मै आर्म् रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें दाहिने हाथ से गोल्ड मेडल और बाय हाथ से ब्रोंच मेडल भारत के नाम किया था विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करने के बाद राहुल का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.