मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा।भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में शुक्रवार को भड़रिया नौमी के पर्व पर बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा 21 वर कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन द्वारा संपन्न कराया गया इस दौरान कस्बे का माहौल काफी उत्साहित नजर आया विवाह से पूर्व नगर में 21 दूल्हों की बारात निकाली गई बांके बिहारी सेवा समिति समय समय पर समाज कल्याण के कार्य कराती रहती है शुक्रवार को बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराया गया सामूहिक विवाह समारोह में 21 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी अभी सेवा सदन सादाबाद रोड बलदेव मथुरा में कराई गई जिसे लेकर समिति के पदाधिकारी काफी समय से तैयारियों में जुटे हुए थे सामूहिक विवाह समारोह से पूर्व बलदेव में 21 दूल्हों की एक भव्य बारात निकाली गई जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से सादाबाद रोड बलदेव अभी सेवा सदन पर जाकर समाप्त हुई बारात का जगह जगह स्वागत किया गया इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वरमाला कार्यक्रम के अलावा अन्य शादियों की रस्में निभाई गई बांके बिहारी सेवा समिति के सभी पदाधिकारीयों ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया और उन दोनों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा 21 कन्याओं को फ्रिज अलमारी डबल बेड सोफा सेट सिंगार दानी वाशिंग मशीन कंबल 71 बर्तन गोदरेज कूलर आदि उपर दिए गए और बांके बिहारी सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुशवाहा ने कहा कि आगामी दिनांक 1 नवंबर 2025 दिन शनिवार देवोत्थान एकादशी पर भी बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा गरीब लड़कों व लड़कियों का विवाह संपन्न कराया जाएंग अधिक जानकारी हेतु बांके बिहारी सेवा समिति से संपर्क कर सकते हैं
More Stories
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…
लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*