मथुरा30मार्च25* ईद-उल-फितर !!त्यौहार के मद्देनजर शहर अन्तर्गत यातायात डायवर्जन प्लान।
मथुरा से ब्रजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
कल दिनांक 31.03.2024 को ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रातः 06.00 बजे से नमाज समाप्ति तक जनपद मथुरा की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी –
1. मसानी चौराहे से डींग गेट केजेएस फाटक की ओर सभी प्रकार के भारी/कॉर्मशियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें, आवश्यकता पड़ने पर छोटे वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेंगें।
2. यादव चौराहे से रुपम तिराहे की ओर सभी प्रकार के भारी/कॉर्मशियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें, आवश्यकता पड़ने पर छोटे वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेंगें।
3. रुपम सिनेमा से डींग गेट की ओर सभी प्रकार के कॉर्मशियल/चार पहिया वाहन पूर्णतः
प्रतिबन्धित रहेंगें, आवश्यकता पड़ने पर छोटे वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेंगें।
4. भैस बहोरा से भरतपुर गेट की ओर सभी प्रकार के कॉर्मशियल/चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें, आवश्यकता पड़ने पर छोटे वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेंगें।
5. भूतेश्वर तिराहा अमरनाथ कट से केजेएस फाटक डींग गेट की ओर सभी प्रकार के कॉर्मशियल/चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें, आवश्यकता पड़ने पर छोटे वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेंगें।
6. होली गेट से भरतपुर गेट की ओर सभी प्रकार के कॉर्मशियल/चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें, आवश्यकता पड़ने पर छोटे वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेंगें।
7. गोकरन तिराहा से चौक बाजार की ओर सभी प्रकार के कॉर्मशियल / चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें, आवश्यकता पड़ने पर छोटे वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेंगें ।
8. मिलन तिराहा से चौक बाजार की ओर सभी प्रकार के छोटे बडे वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें।
9. भरतपुर गेट से चौक बाजार की ओर सभी प्रकार के छोटे बडे वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें।
10. होली गेट से चौक बाजार की ओर सभी प्रकार के छोटे बडे वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें।
11. विश्राम घाट से चौक बाजार की ओर सभी प्रकार के छोटे बडे वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें।
12. लाल दरवाजे से चौक बाजार की ओर सभी प्रकार के छोटे बडे वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें।
नोटः- एम्बूलेन्स तथा फायर सर्विस जैसे आपात कालीन वाहनों को सभी प्रतिबन्धो से मुक्त रखा जायेगा।

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम