July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा2नवम्बर24*आज देश भर में सनातनियों ने गोवर्धन पूजा बड़े धूमधाम से मनाई

मथुरा2नवम्बर24*आज देश भर में सनातनियों ने गोवर्धन पूजा बड़े धूमधाम से मनाई

मथुरा2नवम्बर24*आज देश भर में सनातनियों ने
गोवर्धन पूजा बड़े धूमधाम से मनाई

लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आजतक से

बृज के मन्दिरों में भगवान् श्री कृष्ण की पूजा अर्चना बड़े धूम धाम से मनाई गई

आज देश में सनातनियों दृवारा गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई गयी,बृज के मंदिरों में भगवान योगी राज कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की गयी,आज के दिन भगवान श्री कृष्ण दृवारा गोवर्द्धन पर्वत उठाकर बृजवासियों की इन्द्र के कोप से रक्षा की गयी थी
हिंन्दू महासभा की जिलाप्रभारी,एवं विहिम की मातृशक्ति जिलाध्यक्ष,तथा अटल भाजपा सहयोगी मंच की प्रदेश संगठन मंत्री,श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट ने भूतेश्वर के पास बद्रीनाथ नाथ मंदिर में गिर्राज. जी को भोग लगाकर ,अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया, जिसमें हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा, जिलाध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी लक्ष्मी शर्मा, अनीता हरियाणा, किशोरी खंडेलवाल एडवोकेट, सरोज यादव पवित्रा सोलंकी, वैष्णवीशर्मा, नन्दिनी शर्मा आदि बहुत सी संगठन. की कार्यकताओं ने,श्रद्धालुओं ने सहभागिता की,
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उपरोक्त प्राचीनकालीन बद्रीनाथ मंदिर को पूर्व में कुछ भूमाफियाओं दृवारा तोडा जा रहा था जिसका स्थानीय लोगों, तथा हिन्दू महासभा दृवारा विरोध किया गया तभी से हिंदू महासभा तथा स्थानीय श्रद्धालुओं दृवारा मंदिर में निरन्तर, भजन कीर्तन, सुंदर कांड का पाठ,दीपदान, हलुआ प्रसाद वितरण,
अन्नकूट प्रसाद वितरण,आदि किया जा रहा है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.