मथुरा29मई24*मथुरा में 13-14 साल की 3 लड़कियों ने 26 मई को ट्रेन से कटकर जान दे दी।
मुजफ्फरपुर (बिहार) के योगिया मठ से माया, गौरी और माही 13 मई को लापता हुई थीं। माही के घर पर एक लेटर मिला। इस पर लिखा था- ‘हमको बाबा बुलाए हैं। सब ठीक करने के लिए हमको जाना होगा। हम तीनों लालगंज या हिमालय जा रहे हैं। खोजने की कोशिश मत करना, क्योंकि हम जहर खरीद चुके हैं। खोजा तो हम जहर पीकर मर जाएंगे।’
तीनों लड़कियां 6 महीने पहले एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में आईं थीं। वो यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर सिर्फ धार्मिक और मोटिवेशनल प्रवचन सुनती थीं। कहती थीं कि शरीर नश्वर है। एक लड़की माही अपनी मृत मां की आत्मा से भी बात करने का दावा करती थी।
#Mathura

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें