मथुरा29दिसम्बर24*हाईवे पर ट्रैक्टर और कैंटर की भिड़ंत में तीन की मौत…*
मथुरा29दिसम्बर24*यूपी के मथुरा जिले में जैंत थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर रविवार (आज) सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रैक्टर और कैंटर की भिड़ंत हो गई। इसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि एक गंभीर घायल है। उसे उपचार के लिए केडी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि हाईवे पर रविवार सुबह साढ़े छह बजे शुगर मिल के सामने एक ट्रैक्टर और कैंटर की भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर पर बैठे पूरन सिंह निवासी बुलवाना होडल हरियाणा को उपचार के लिए ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। उमेश निवासी सहार बरसाना मथुरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं कैंटर चालक प्रिंस सिंह निवासी आजमगढ़ की भी मृत्यु हो गई। धर्मेंद्र यादव निवासी महिपालपुर दिल्ली को घायल अवस्था में केडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*