March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा29दिसंबर2024*ग़ैरप्रान्तीय शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

मथुरा29दिसंबर2024*ग़ैरप्रान्तीय शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

मथुरा29दिसंबर2024*ग़ैरप्रान्तीय शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

*संवाददाता :- नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक*

 

*मथुरा 29 दिसंबर 2024* आबकारी टीम व थाना हाईवे पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को गैर प्रान्त की अवैध शराव 3 पेटी बलैन्डर्स प्राइड ब्रान्ड, 2 पेटी आक्टेन ब्राण्ड, 01 पेटी ओकस्मिथ ब्राण्ड (कुल 72 बोतल 54 वल्क लीटर फोर सेल इन हरियाणा) व एक स्विफ्ट कार सफेद रंग DL9C AA 8112 के साथ किया गया गिरफ्तार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब की तस्करी की रोक थाम हेतु अभियुक्तगणों के विरुद्ध चलाये गये चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदय के नेतृत्व में थाना हाईवे जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत आवकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम मथुरा व थाना हाईवे पुलिस द्वारा दिनांक 28/12/2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.बोडम श्रीनिवासलू रेड्डी पुत्र बी0 रमन रेड्डी नि0 3/16 जी बिलेज अपायापल्ली थाना कमालापुरम जिला कुडापाह (आन्ध्र प्रदेश) उम्र करीव 28 वर्ष 2.मेकला आकाश रेड्डी पुत्र शेशा रेड्डी मेकला निवासी 1/91 गुरापाडिया बिलेज थाना कोनदेपी जिला प्रकाशम (आन्ध्रप्रदेश) उम्र करीव 24 वर्ष को मय गैर प्रान्त की अवैध शराब 3 पेटी बलैन्डरस प्राइड ब्रान्ड, 2 पेटी आक्टेन ब्राण्ड, 01 पेटी ओकस्मिथ ब्राण्ड (कुल 72 बोतल 54. वल्क लीटर फोर सेल इन हरियाणा ) व एक स्विफ्ट कार सफेद रंग DL9CAA8112 के साथ नरहौली चौराहे पर हरियाणा से जैत के रास्ते एनएच 19 पर अवैध शराब की तस्करी कर ले जाते हुऐ सुबह समय करीब 01.20 बजे दिनांक 29/12/2024 गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण श्रीनिवासलू रेड्डी, मेकला आकाश रेड्डी उपरोक्त के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 1217/2024 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.