मथुरा27मार्च25* वृंदावन मे श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन राधा कृष्ण धाम एवं गोपाल गौशाला वृंदावनमें।
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक।
साध्वी मीरा जी महाराज जी के यहां पर श्रीमद् भागवत में वृंदावन के संतों ने लिया आनंद और हुआ विशाल भंडारा और संतो को प्रसाद और दक्षिणा भी देकर विदाई की संतों की
अधिकारी परिवार ने, राधा कृष्ण धाम एवं गोपाल गौशाला श्याम कुटी के पास परिक्रमा मार्ग श्री धाम वृंदावन में श्री श्री 1008 श्री संत साध्वी मीरा जी महाराज जीके यहां अधिकारी परिवार ने कराई श्रीमद् भागवत श्याम कुटी के पास साध्वी मीरा जी महाराज जी से अधिकारी परिवार ने बोला कि हम बिहारी जी की कृपा हुई तो वृंदावन धाम में फिर से श्रीमद् भागवत करेंगे साध्वी मीरा जी महाराज ने बोला आप कर लीजिए हम आपका सहयोग करेंगे, जजमान एस एस अधिकारी ,सरला अधिकारी, योगेश अधिकारी, शिवानी अधिकारी आदि अधिकारी परिवार श्री श्री 108 श्री गुरु गोपाल दास जी महाराज गुरु भाई प्रेम दास जी गंगा दास जी परमेश्वर दास रामदास सुखराम दास अरुण दास बहन जी राधिका रीना जी प्रीति आदि अधिकारी परिवार और भक्तगण वृंदावन धाम मथुरा।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा