मथुरा27दिसम्बर23*थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा सट्टा लगाते समय 01 सटोरियें को किया गिरफ्तार ।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 26.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर व उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा मय हमराही पुलिस के चैकिंग के दौरान अवैध रूप से सट्टा की खाई बाडी कर रहे 01 व्यक्ति हनीफ उर्फ हप्पन पुत्र स्व0 उस्मान कुरैशी निवासी गली नं0 04 पुरानी रेलवे लाईन नई बस्ती थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा को समय करीब 16.10 बजे पुरानी रेलवे लाइन के किनारे टिकट घर के खण्डहर के पास से थाना गोविन्दनगर से गिरफ्तार किया गया। अभि0 उपरोक्त के कब्जे से सट्टे से सम्बन्धित एक अदद सट्टा पर्ची, 01 अदद डायरी व 01 पेन व कुल 1470/- रुपये बरामद हुये। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के नाम पता व सम्बन्धित अभियोग–*
हनीफ उर्फ हप्पन पुत्र स्व0 उस्मान कुरैशी निवासी गली नं0 04 पुरानी रेलवे लाईन नई बस्ती थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
1. मु0अ0सं0 466/2023 धारा 13 G एक्ट (सट्टा) थाना गोविन्दनगर मथुरा
2. मु0अ0सं0 391/2019 धारा 379/411 भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
3. मु0अ0सं0 276/2023 धारा 323/506 थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
4. मु0अ0सं0 286/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
5. मु0अ0सं0 754/2019 धारा 411/414 थाना कोतवाली जिला मथुरा
6. मु0अ0सं0 756/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*बरामदगी-*
1. 01 अदद डायरी, 01 पर्ची
2. 01 अदद पेन
3. कुल 1470/- रुपये
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 ललित भाटी थाना गोविन्दनगर, मथुरा
2. उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह तोमर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
3. है0का0 1337 राघवेन्द्र शर्मा थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
4. है0का0 256 इन्द्रवीर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
मथुरा से संवाददाता नितेश सैनी की रिपोर्ट युपी आज तक
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*