मथुरा27जून2023*दबंगों ने की घर में घुसकर मारपीट पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार।
7 महीने की गर्भवती पत्नी और पति से दबंगों ने की मारपीट
मामला मथुरा के थाना जैंत अंतर्गत छटीकरा का है जहां पीड़ित राजू पुत्र मनोहरी व उसकी 7 महीने की गर्भवती पत्नी के साथ दिनांक 25 जून 2023 को समय लगभग 3:30 बजे पड़ोसी कृष्णा दीपक चरण सिंह पुत्र गंगा राम और गंगाराम पुत्र मेघा राजेश पुत्र चरण सिंह गुड्डी पत्नी गंगाराम रेखा पत्नी खुशीराम पूनम पत्नी दीपक एवं भांजा विष्णु आदि ने घर में घुसकर लाठी-डंडे सरिया एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया पति राजू को पिटते देख उसकी पत्नी बचाने आई तो उस को भी पीटा जिससे राजू की 7 महीने की गर्भवती पत्नी रेखा को पेट में लात लगने से हालत गंभीर है बेटे बहू को पिटते देख बचाने आए पिता मनोहरी को भी दबंगों द्वारा पीटा गया जिससे राजू और मनोहरी के सिर में चोट आई जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने पीड़ित राजू थाना जैत पहुंचा तो पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और लौटा दिया गया दुखी होकर पीड़ित राजू पत्नी और परिवार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मथुरा पहुंचा और अपनी व्यथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को सुनाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजू को आश्वासन दिया की उचितb कार्रवाई की जाएगी और संबंधित थाना जेत को तुरंत कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया।
संवाददाता बिजेंद्र यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
*आज का राशिफल*07 जुलाई 2025 , सोमवार*
नई दिल्ली07जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*