मथुरा27जुलाई2023*धोखाधडी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल*
*थाना जैत पुलिस द्वारा कुटरचित दस्तावेज तैयार कर षडयंत्र के तहत अपने सह अभियुक्तो के साथ मिलकर एक ही प्लाट को अलग अलग व्यक्तियों को बेच कर धोखाधडी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जैत के कुशल नेतृत्व में थाना जैत पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त पुनीत खुराना पुत्र विजय खुराना निवासी म0न0 886 सै018 ओल्ड फरीदावाद थाना खेडीपुल जिला फरीदावाद हरियाणा उम्र करीव 31 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 250/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि थाना जैत मथुरा को दिनांक 25-07-2022 समय 16.00 बजे वीपीटीपी पार्क लेन्ड सेक्टर 85 व्लाक सी म0न0 22 थाना खेडीपुल जिला फरीदावाद हरियाणा से गिरफ्तार किया । जिसमे वैधानिक कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 26.07.23 को अभियुक्त पुनीत खुराना उपरोक्त को जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तारशुदा वांछित अभियुक्त का नाम व पताः-*
पुनीत खुराना पुत्र विजय खुराना निवासी म0न0 886 सै018 ओल्ड फरीदावाद थाना खेडीपुल जिला फरीदावाद हरियाणा उम्र करीव 31 वर्ष
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0स0 250/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि थाना जैत मथुरा
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष श्री अजय वर्मा – थाना-जैत,जनपद-मथुरा
2. उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिह थाना जैत जनपद मथुरा
3. हे0का0 1530 कौशल किशोर थाना जैत जनपद मथुरा
4. का0 1142 विवेक कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
5. म0का0 929 दुर्वेश चौधरी थाना जैत जनपद मथुरा
More Stories
*राजस्थान 7अगस्त25*में दर्ज मौसम अपडेट: 07 अगस्त2025*
दिल्ली07अगस्त25*मुझे भाजपा से कुछ नहीं चाहिए पर मुझे को अंतिम सांस तक भाजपा चाहिए महामंडलेश्वर स्वामी वृंदानंद महाराज जी
लखनऊ07अगस्त25*सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा