मथुरा26मार्च24*बलदेव दाऊजी में वर्षों से मनाया जा रहा विश्व प्रसिद्ध हुरंगा!
मथुरा से कु0 सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
जहां ब्रज भर में जगह जगह होरी का आयोजन हो रहा है वहीं आज ब्रज के राजा प्रसिद्ध हुरंगे का आयोजन सम्पन्न हुआ जहाँ परम् पूज्यनीय कल्याण देव गोस्वामी वंशज पांडेय समाज की महिलाओं व पुरुषों ने बलदाऊ जी महाराज के झंडे के नीचे हुरंगा खेला हुरंगे में ग्वालिनों द्वारा दाऊजी महाराज के सखाओं के तन से कपड़े फाड़ उसका कोड़ा बना कर ग्वालों पर जमकर बरसाये जिन्हे ग्वाल हँस हंस कर अपने तन पर झेल नाचते गाते गुलाल व टेसू से बने रंगों में सराबोर होली खेलते नजर आये मन्दिर के चारों तरफ अबीर गुलाल के बादल उमड़ते नजर आये . बतादें की इस हुरंगे का आयोजन हजारों वर्षों से सेवायत समाज करता आ रहा है जिसे आज भी बडे धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हुरंगे में साशन प्रसाशन के आला अधिकारी अपने परिवाऱीजनो के साथ मौजूद रहे वहीं ब्रज भर के सभी साधु संत सहित भगवाताचार्य इस हुरंगे में मौजूद रहे. हुरंगे देखने के लिये मंदिर परिसर में बनाया गया स्टेडियम श्रद्धालुओं के लिये कम पड़ गया. तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेलेस कुमार पांडे जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार विधायक पूर्णप्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित रहे
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*