संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक
मथुरा26जून25*दानघाटी एवं मानसी गंगा पर भीड़ वाले क्षेत्रों में सिविल ड्रेस में रहेंगे पुलिस कर्मी*
मथुरा*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्री श्लोक कुमार के निर्देशन में मुड़िया पूर्णिमा 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत दानघाटी मंदिर , मानसी गंगा मंदिर तथा राधा कुंड गली में श्रद्धालुओं के अत्यधिक दबाव वाले बिंदुओं पर सिविल ड्रेस में युवा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे l उक्त तीनों बिंदुओं पर दो शिफ्ट में 5-5 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे जो की मंदिर परिसर के व्यवस्थापकों से समन्वय स्थापित करते हुए श्रद्धालुओं को तेजी से मंदिर परिसर से बाहर निकलने में व्यवस्थापकों का सहयोग करेंगे l आज पुलिस कार्यालय मथुरा में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत , अपर पुलिस अधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार यादव द्वारा इनको अपने कार्य हेतु प्रशिक्षित किया गया l
More Stories
गाजीपुर27जून25*स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75 वीं पुण्यतिथि मनाया गया
हरिद्वार27जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर जूना अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव कंचन्गिरी जी का साक्षात्कार।
पुरी उड़ीसा27जून25*क्या है राजा इन्द्रद्युम्न का जगन्नाथ रथ यात्रा से संबंध, रथयात्रा में कैसे मिलेगा पुण्य