मथुरा26 मई 25*थाना हाईवे पुलिस द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना हाईवे पुलिस द्वारा दिनाँक 25.05.2025 को समय करीब 16.30 बजे चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त गौरव पुत्र अंगद सिंह निवासी ग्राम भैंसा थाना रिफाइनरी मथुरा (उम्र करीब 20 वर्ष) को 01 किलो 110 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ हाईवे से धनगाँव रोड से करीब 200 मीटर पहले राधाकृष्ण धाम कालोनी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से हुई बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 491/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना हाईवे, अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
गौरव पुत्र अंगद सिंह निवासी ग्राम भैंसा थाना रिफाइनरी मथुरा (उम्र करीव 20 वर्ष)
*बरामदगी का विवरण–*
01 किलो 110 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
धनगाँव रोड से करीब 200 मीटर पहले राधाकृष्ण धाम कालोनी
दिनाँक 25.05.2025 समय- 16:30 बजे
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 491/2025 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1- श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे मथुरा
2- उ0नि0 श्री ललित कुमार चौकी प्रभारी तारसी थाना हाईवे मथुरा
3- उ0नि0 श्री सौरभ तेवतिया थाना हाईवे मथुरा।
4- है0का0 1315 सुखवीर सिंह थाना हाईवे मथुरा।
5- का0 373 देवेन्द्र सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक