September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा25जून2023*तीन गाँजा तश्कर 01 क्विंटल 50 कि0ग्राम नशीला पदार्थ अवैध गांजा सहित गिरफ्तार।

मथुरा25जून2023*तीन गाँजा तश्कर 01 क्विंटल 50 कि0ग्राम नशीला पदार्थ अवैध गांजा सहित गिरफ्तार।

मथुरा25जून2023*तीन गाँजा तश्कर 01 क्विंटल 50 कि0ग्राम नशीला पदार्थ अवैध गांजा सहित गिरफ्तार।

*थाना जैत पुलिस द्वारा 01 क्विंटल 50 कि0ग्राम नशीला पदार्थ अवैध गांजा (अनुमानित अन्तराष्ट्रीय कीमत करीव 50 लाख रूपये) किया गया बरामद व तीन तस्कर गिरफ्तार एंव तस्करी में प्रयुक्त एक इनोवा कार संख्या डी.एल.7 सी.जी.3337 बरामद ।*

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशन में मादक पदार्थ के अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना जैत पुलिस द्वारा तीन मादक पदार्थ तस्कर तस्करी कर ले जा रहे 1 क्विटंल 50 कि0ग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त एक इनोवाकार रजिस्ट्रेशन नम्बर DL 7 CG 3337 सहित दिनाँक 24.06.2023 को समय करीव 04.10 बजे जैत सुनरख कट से गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध गांजे की अनुमानित अन्तराष्ट्रीय कीमत करीव 50 लाख रूपये है जिसको तस्करो द्वारा गाडी में छिपाकर पुलिस से बचने के लिये इनोवा गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ले जाया जा रहा था ।पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त*
1.एहसान पुत्र आजाद उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मोहल्ला इमामबाडा कस्बा केमरी तह0 बिलासपुर थाना केमरी जिला रामपुर हाल निवासी मैट्रो पीलर न0 257 के सामने थर्ड प्लोर थाना वजीराबाद नई दिल्ली
2.प्रवेज पुत्र उम्मेद निवासी आमबेटा सेगा थाना देवबंद जिला साहरनपुर उम्र 35 वर्ष
3. अताउर रहमान पुत्र मो0 आरीफ निवासी 2563 गली हाजी कियामुद्दीन बारादरी बल्ली मारन चांदनी चौक थाना हौसकाजी पुरानी दिल्ली