मथुरा25.01.25*02अभियुक्तगण को 14 पेटी गैर प्रान्त की विदेशी मदिरा के साथ किया गया गिरफ्तार
मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा25जनवरी25* मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण पतलावल टिक्या पुत्र पी0 सेब्या निवासी देवनगुट्टा टांडा ग्राम पेडर वेली जिला महबूबनगर आन्ध्र प्रदेश उम्र करीब 38 वर्ष व खटराबत गोविन्दू पुत्र नारायन निवासी ग्राम पेडरवेली जिला महबूबनगर आन्ध्र प्रदेश श्रीकृष्ण उम्र करीब 26 वर्ष को मय माल (परिवाहन के दौरान गैर प्रान्त की विदेशी मदिरा 14 पेटी जिसमें 11 पेटी रेड लेवल मेनूफेक्चरड वाई डियाजिओ स्कोटलैन्ड लिमिटेड प्रत्येक बोतल 75 सीएल 43/ बीओएल बैच न0 एल 414, 01 पेटी चिवास रीगल 12 ईअर एम्पोटेड वाई परनोड रिकर्ड इन्डियाप्राइवेट लिमिटेड वर्ड मार्क एरोसिटी न्यू देहली 37, 01 पेटी सिगनेचर फोर सेल इन हरियाना मेनू फेक्चर एन्ड मार्केटेड वाई यूनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड एट हरियाना ओरगेनिक ए यूनिट ओफ ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड समलखा 132101 पानीपत हरियाना, 01 पेटी ब्लैक लेवल एम्पोर्टेड वाई यूनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड यूवी टावर 24 विट्टल माल्या रोड बैगलोर बैच न0 एल 4255) साथ एटीवी केट के पास थाना हाईवे जनपद मथुरा समय करीब 23.45 बजे दिनांक 24.01.25 को गिरफ्तार किया गया
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।