मथुरा24जुलाई24*जबरदस्ती राजी नामा के लिए पुलिस द्वारा धमकाने एवं गायब कराने की दे रहे हैं धमकी।
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
पीड़ित की नहीं दर्ज करी गई एप्लीकेशन विपक्षियों को दे रहे हैं खुलेआम सहयोग
इगलास हस्तपुर अलीगढ़ के रहने वाले विक्रम पुत्र राधेश्याम एक प्राइवेट चालक है तारीख 4जुलाई 2024 को करीब 10:00 बजे सुबह जब वह पुराने बस स्टैंड पर पीछे गाड़ी लगाकर शौचालय के पास बैठकर आराम कर रहे थे तभी अचानक मथुरा डिपो चालक वी मलिक करतार सिंह जग्गू थाना जैंत के रहने वाले एवं ब्रजकिशोर गौतम व अनिल पूजा एनक्लेव कृष्णा नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा द्वारा चौथ वसूलने के झूठे आरोप को लेकर गली गालोंज किया तथा मारपीट करने लगे वह जान से मारने की बार-बार धमकी देने लगे इसकी शिकायत थाना कोतवाली जनपद मथुरा में दिया जिस पर विक्रम पुत्र राधेश्याम का आरोप है कि चौकी इंचार्ज सरकारी अस्पताल मथुरा के दरोगा विजय सिंह द्वारा परेशान किया जा रहा है पीड़ित विक्रम ने यह भी बताया कि 22 जुलाई 2024 को रात 11:00 बजे दरोगा विजय सिंह गाली गलौज देते हुए अपने साथ चौकी ले गए और दो खाली कागजों पर दो जगह साइन करवा लिए प्रार्थी आज श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी के कार्यालय पर इंसाफ मांग ने पहुंचे
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,