मथुरा23अगस्त24*28कालेजो में दो शिफ्टों में लगभग 28000 विद्यार्थी दे रहे परीक्षा।
मथुरा के 28 कॉलेज में 14000 के लमसम से ज्यादा विद्यार्थी है एक सेंटर पर लगभग 500 से ऊपर विद्यार्थी है जो परीक्षा दे रहे हैं सुबह और दोपहर की शिफ्ट को मिलाकर लगभग 28000 विद्यार्थी परीक्षा देंगे
मथुरा में चल रहे यूपी पुलिस परीक्षा में दूर.दूर से विद्यार्थी आज परीक्षा देने के लिए अपने सेंटरों पर आए जब विद्यार्थियों से पूछा गया उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने का कारण तो
सीमा पुत्री दिलीप सिंह आगरा से मथुरा परीक्षा देने के लिए आए उन्होंने बताया कि मेरा शुरू से सपना था कि मैं यूपी पुलिस में जाऊं और वह कहती है कि अगर मैं सेलेक्ट होती हूं तो लड़कियों के लिए कुछ अच्छा करूंगी इस पर उन्होंने महिला डॉक्टर के साथ हुए कांड को लेकर भी कहा की लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करें मैं कुछ इस तरीके से अपराध मिताऊंगी
खुशी पुत्री विकास कुमार आगरा खांदारी की रहने वाली है उन्होंने बताया कि मेरे पिता का सपना था कि मैं पुलिस में जाऊं तो होने वाले अपराधों पर रोक लगाऊंगी
कुमारी नीलम पत्नी नंदकिशोर ग्राम महोली की रहने वाली है वह कहती है कि अगर मैं सेलेक्ट होती हूं तो मैं देश की रक्षा करूंगी
खुशबू पुत्री शिशुपाल फतेहाबाद आगरा की रहने वाली है वह कहती हैं कि संविधान को देखकर ही में आगे के कार्य को अंजाम दूंगी
पूनम पुत्री धीरी सिंह आगरा के रहने वाली हैं पूनम ने बताया कि उनका सपना एयर फोर्स का था परंतु उसमें असफल रहे इसलिए उन्होंने कहा कि अब नींद सिर्फ यूपी पुलिस की है और कहती है कि अगर मैं सेलेक्ट होती हूं तो देश की सेवा के लिए काम करूंगा
रश्मि शर्मा पुत्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा आगर की रहने वाली है रश्मि बताती है कि मेरे पुरे परिवार में सब इसी फिल्ड से जुड़े है इसलिए में भी पुलिस बनना चाहती हुं
दीपक शर्मा बुलनशहर के रहने वाले हैं दीपक ने कहा कि में हमेेंशा से ही पुलिस में जाना चहता था और में प्रयास भी कर रहा हुं अगर में सेलेक्ट हो जाता हु तो सबसे पहले भ्रष्टाचार को मिटाउंगा और अपने देश के हित में कार्य करूंगा
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*राजा दशरथ के स्वर्गवास की सूचना मिलते ही दुखी हुए प्रभु श्री राम*
कौशाम्बी29सितम्बर25*41 वर्षों के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा है पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मवीर*
अयोध्या29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें