मथुरा22मई2023*साइबर अपराध करने वाले साइबर अपराधियों के एक गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार।*
*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा लोगों को नौकरी का झांसा देकर, ऑनलाइन ठगी करके, उनके साथ साइबर अपराध करने वाले साइबर अपराधियों के एक गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के आदेशानुसार जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हाजा पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित तीन अभियुक्तगणों को शेरगढ तिराहा कस्बा कोसीकलाँ से दिनांक 22.05.2023 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि हम सभी लोग हमारे पास अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन नौकरी तलाश कर रहे व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर प्राप्त करते हुये, उन्हे धौका देकर चैट कर उनके आधार कार्ड, पेन कार्ड, आदि पहचान पत्र प्राप्त कर ऑनलाइन बैंक खाता खोलते हैं तथा अन्य लोगों की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से वार्ता करते हुये रुपये मांगते हैं तथा ऑनलाइन खोले गये बैंक खातो से लिंक फर्जी मोबाइल नम्बरों पर बनाये गये फोन-पे, गूगल-पे अकाउंट में धनराशि प्राप्त करते हैं, उस धनराशि को हम निकालकर आपस में बाँट लेते हैं, इस सम्बन्ध में हमारे खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था, हम लोग आपको देखकर पकडे जाने के डर से भाग रहा था, अभियुक्तगणों व बाल अपचारी को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का विवरण–*
थाना कोसीकलाँ क्षेत्र के ग्राम नगला सिरौली व उटावर में रहने वाले ये साइबर अपराधी फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग करते हुए, फेसबुक व व्हाट्सअप अकाउन्ट बनाते हैं, उन फेसबुक/व्हाट्सअप अकाउन्ट से चेट के जरिये सीधे साधे लोगों से बातचीत कर उन्हे बेवकुफ बनाकर नौकरी व अन्य कारोबार करने का झांसा देकर लोगों से उनके पैनकार्ड, आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात प्राप्त कर, उन कागजात का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन फर्जी खाता खोलते है तथा लोगों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके फेसबुक फ्रैंड्स से पैसों की मांग करते है, जो पैसा उन फर्जी खातों में मंगवाते है तथा उन पैसों को निकालकर आपस में बाँट लेते है । जिसके सम्बन्ध में थाना कोसीकलाँ पर मु0अ0सं0 935/2022 धारा 420/467/468/471/507 भादवि व 66(D) IT Act पंजीकृत हुआ था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण व बाल अपचारी–*
1-आसिफ पुत्र कासिम निवासी नगला सिरौली थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र 24 वर्ष।
2-साकिर पुत्र ईशाक निवासी नगला सिरौली थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र 18 वर्ष।
3-एक बाल अपचारी
*अभियुक्तगण आपराधिक इतिहास–*
1.*आसिफ पुत्र कासिम निवासी नगला सिरौली थाना कोसीकला जनपद मथुरा*
a.मु0अ0सं0 935/22 धारा 420/467/468/471/507 आईपीसी व 66(डी) आईटी एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
b.मु0अ0स0 882/2022 धारा 147, 323, 452, 504, 506 भादवि थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
c.मु0अ0सं0 0026/2023 धारा 420/468/471/384/507 भा0द0वि0 व 66डी/67 आईटी एक्ट थाना शेरगढ मथुरा।
2.*साकिर पुत्र ईशाक निवासी नगला सिरौली थाना कोसीकला जनपद मथुरा*
a.मु0अ0सं0 935/22 धारा 420/467/468/471/507 आईपीसी व 66(डी) आईटी एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
3.*01 नफर बाल अपचारी*
a.मु0अ0सं0 935/22 धारा 420/467/468/471/507 आईपीसी व 66(डी) आईटी एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1.अनुज कुमार थाना प्रभारी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2.श्री चेतराम शर्मा निरीक्षक अपराध थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
3.का0 2159 मंजीत कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4.का0 1764 योगेश कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
5.का0 410 निखलेश कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
6.का0 2090 अभिषेक सिवाच थाना कोसीकलाँ मथुरा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,