मथुरा22नवम्बर24*बाइक में लगी आग मची अफरा तफरी
भरतपुर गेट चौकी पर तैनात उप निरीक्षक ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
आसपास की दुकानों पर नहीं थे आग बुझाने के उपकरण
मथुरा । शहरी क्षेत्र के भरतपुर गेट पर उसे समय अफरा-तफरी मच गई जब एक खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि आग कैसे बुझाए तभी भरतपुर गेट चौकी पर तैनात एक उप निरीक्षक अर्जुन सिंह ने जान की परवाह न करते हुए आग को बमुश्किल बुझाया आसपास में सैकड़ो दुकान हैं लेकिन किसी भी दुकान पर आग बुझाने का कोई उपकरण मौजूद नहीं था भरतपुर के चौकी के बराबर स्थित एक पेट्रोल पंप वाले ने अपने सिलेंडर ले जाकर दिया तब जाकर पूरी तरह से आग बुझी
जानकारी के अनुसार कासगंज निवासी नीरज कुमार पुत्र भोला अपनी रिश्तेदारी में छटीकरा पर अपनी यूपी 87 एम 1382 से आया था । शुक्रवार सांय वह बाइक से भरतपुर गेट चौराहे के पास किसी कार्य से आया था उसने अपनी बाइक को चौराहे के पास ही खड़ा कर दिया और वह चला गया इसी दौरान बाइक से दुआ निकलता देख आसपास के लोग वहां पहुंचे लेकिन क्षण भर में बाइक से आग निकलने लगी इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग में विकराल रूप धारण कर लिया इस दौरान भरतपुर गेट चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक के पास गए और उन्होंने भाग भाग कर अन्य दुकानों से पानी लाकर बाइक पर डाला लेकिन आग भुजने का नाम नहीं ले रही थी इस दौरान डर यह था कि कहीं पेट्रोल की टंकी ना फट जाए इस दौरान ट्रैफिक पूरी तरह से रुक गया कोई भी बाईक के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था और तो और आसपास के इलाके में सैकड़ो दुकान हैं लेकिन किसी भी दुकान पर फायर सिस्टम आग भुजाने के उपकरण नहीं थे अचानक ही उप निरीक्षक खुद ही चौकी के बराबर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां से आग बुझाने का सिलेंडर लाए तब जाकर आग पर काबू पाया गया ।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*